दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशि थरूर ने अंग्रेजी शब्द के जरिए रेल मंत्रालय पर कटाक्ष किया - शशि थरूर रेल मंत्रालय वरिष्ठ नागरिक छूट

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रेल यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को दोबारा लागू करने की मांग की. इसके लिए उन्होंने अंग्रेजी के भारी भरकम शब्दों का इस्तेमाल करते हुए रेल मंत्रालय पर कटाक्ष किया.

Shashi Tharoor took a dig at the Ministry of Railways through English words
शशि थरूर ने अंग्रेजी शब्द के जरिए रेल मंत्रालय पर कटाक्ष किया

By

Published : May 23, 2022, 7:34 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कठिन उच्चारण वाले अंग्रेजी शब्द ‘क्यूमोडोकुनक्वीज़’ का उपयोग करते हुए रेल मंत्रालय पर किसी भी तरह से कमाई करने का आरोप लगाया है. शशि थरूर अपनी बेहतरीन अंग्रेजी और दुर्लभ शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं.
कांग्रेस नेता ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने रेल यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को दोबारा लागू करने की मांग करते हुए रेल मंत्रालय पर ‘क्यूमोडोकुनक्वीज़’ शब्द के जरिए कटाक्ष किया.

इस शब्द का अर्थ ‘किसी भी संभव तरीके से पैसा कमाना होता है.' गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही रेल यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट निलंबित है और उसे दोबारा लागू करने की मांग की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा था देश में कांग्रेस आज भी सबसे विश्वसनीय विपक्षी दल है और इसलिए इसमें सुधार तथा नई जान फूंकना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- नॉन गजटेड पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी ऑनलाइन : कार्मिक मंत्री

उन्होंने देश में विभिन्न दलों के विधायकों की संख्या वाला एक चार्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, 'यही वजह है कि कांग्रेस सबसे विश्वसनीय राष्ट्रीय विपक्षी पार्टी बनी हुई है. इसीलिए सुधार और नयी जान फूंकनी जरूरी है.' थरूर ने यह टिप्पणी हालिया विधानसभा चुनावों में हार को लेकर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से ठीक पहले की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details