नई दिल्ली : दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई. सरकार के इस फैसले को उपचुनाव के नतीजों से जोड़कर देखा जा रहा है. कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार के इस फैसले को उपचुनाव का नतीजा बताया तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अलग ही अंदाज में सरकार पर तंज कसा है.
दरअसल, थरूर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से EVM की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि पेट्रोल के रेट कम करने वाली मशीन मिल गई है.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, यह वह मशीन है अगर इसका सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो पेट्रोल डीजल के रेट बड़ी तेजी से कम हो सकते हैं. थरूर ने आगे लिखा कि इसे आज ही प्राप्त किया और यह तब तक प्रासंगिक है जब तक केंद्र में भाजपा सत्ता में है.
पढ़ें - यूपीए सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई: खुर्शीद
बता दें कि दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की थी. पेट्रोल पर इसमें 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती की थी. केंद्र की घोषणा के बाद देश के कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा कर दी.