इंदौर में बोले शशि थरूर, 'राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा सारे मोदी चोर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के चल रहे मुद्दे पर बयान दिया. शशि थरूर और कमलनाथ ने राहुल गांधी को डिफेंड करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि सारे मोदी चोर हैं.
राहुल गांधी और शशि थरूर
By
Published : Apr 5, 2023, 9:57 PM IST
इंदौर में बोले शशि थरूर और कमलनाथ
इंदौर। कांग्रेस सांसद शशि थरूर मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने हिंदू राष्ट्र सहित कई मुद्दों पर बयान दिए. इस दौरान शशि थरूर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सजा में राहत मिलने के सवाल पर राहुल को लेकर डिफेंड मोड में नजर आए. शशि थरूर ने कहा कि सारे मोदी चोर हैं, ऐसा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने नहीं कहा था. कोर्ट को इस केस में दोनों इंटरप्रिटेशन समझना चाहिए था.
डिफेंड मोड में थरूर और कमलनाथ: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि कोर्ट को इस मामले में कम से कम सजा देनी ही थी तो वार्निंग दी जा सकती थी, लेकिन कोर्ट ने ज्यादा से ज्यादा 2 साल की सजा दी, जो मैक्सिमम सजा है. इस कारण ही उनकी संसद से सदस्यता खत्म हुई है. यह सब मेरे ख्याल में बहुत बुरी बात है. इस दौरान कमलनाथ ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा इस केस को चलाया गुजरात के सूरत में चलाया गया. जबकि यह 4 साल पुराना कर्नाटक का मामला था. ऐसी स्थिति में यह केस बोनाफाइड है या मेलाफाइट है, यह वकील ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं.
षड़यंत्र के तहत राहुल गांधी को फंसाया: कमलनाथ ने कहा इस केस में याचिकाकर्ता खुद ही हाईकोर्ट जाकर कहता है कि 2 साल का स्टे दे दीजिए, तो उन्हें टाइम मिल जाता है, लेकिन जब संसद चलती है तो इसी केस के जज का ट्रांसफर हो जाता है. इसके बाद एक प्रमोटी जज को सूरत कोर्ट में भेजा जाता है. जो इस केस में सजा का ऑर्डर दे देता है. कमनाथ ने इस दौरान वकीलों की ओर इशारा करते हुए कहा अब आप बताइए यह केस बोनाफाइड है या मेलाफाइड है. गौरतलब है आज सांसद शशि थरूर कांग्रेस नेता पीयूष बबेले की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर इंदौर पहुंचे थे. यहां स्थानीय रविंद्र नाट्य गृह में पुस्तक के विमोचन अवसर पर शशि थरूर ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. वहीं कमलनाथ और तमाम कांग्रेसी नेता इस अवसर पर मौजूद रहे.
क्या है मामला: बता दें राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने, 'सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है?' दरअसल राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी. इस मामले में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद राहुल ने बेल की अपील की थी. जहां सोमवार को सूरत की एक सत्र अदालत ने उन्हें बेल दे दी है.