दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस के कार्यप्रणाली में हो बदलाव, इसी को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं' - शशि थरूर - राज्यसभा सांसद मलिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Congress President Candidate Shashi Tharoor) पटना पहुंचे. और कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाकर कांग्रेस के डेलीगेट्स से मुलाकात की. इस मौक पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवर्तन होगा तो पुराने वोटर हमारे साथ लौटेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2014 और 2019 में देखिए पार्टी वोटर का प्रतिशत नहीं बढ़ा. पढ़ें पूरी खबर...

Shashi Tharoor
Shashi Tharoor

By

Published : Oct 14, 2022, 11:07 PM IST

पटना:कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Elecation 2022) होना है. राज्यसभा सांसद मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता शशि थरूरआमने-सामने हैं. इसी को लेकर आज कांग्रेस के नेता शशि थरूर भी पटना (Shashi Tharoor Reached Patna) पहुंचे. और कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाकर कांग्रेस के डेलीगेट्स से मुलाकात की. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के बिहार के कोई बड़े नेता उनके साथ नजर नहीं आए. सदाकत आश्रम में भी डेलिगेट्स कि अगर बात करें तो सिर्फ 5 या 7 डेलिगेट्स शशि थरूर के साथ बैठक में मौजूद रहे. इसके बावजूद शशि थरूर ने अपना चुनाव प्रचार किया और डेलीगेट्स से अपील किया कि वह उनके पक्ष (Shashi Tharoor Seeks Votes From Congress Leaders) में मतदान करें.

ये भी पढ़ें-Congress President Election: शशि थरूर बोले कोई भी अध्यक्ष बने कार्यकर्ताओं से मिले, आज हाईकमान से मिलना आसान नहीं

कांग्रेस नेताओं से शशि थरूर ने मांगा वोट :सदाकत आश्रम में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. शशि थरूर ने सदाकत आश्रम में प्रेस कॉंफ्रेंस भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस उम्मीदवार हैं, हमें काफी खुशी हो रही है कि आज राजेंद्र बाबू के धरती पर हम पहुंचे हैं. सदाकत आश्रम कांग्रेस का सबसे पुराना कार्यालय है. और हम आज डेलिगेट्स से वोट मांगने यहां पर आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पूरी तरह से लोकतंत्र है और इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चुनाव हो रहा है. इससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी.

'मलिकार्जुन खड़गे के साथ हमने भी काम किया है. उनसे कोई खास विरोध मेरा नहीं है. लेकिन हम चाहते हैं कि पार्टी के कार्य प्रणाली में बदलाव हो, परिवर्तन हो. पीसीसी के जो नियम हैं, वो बदले. ये हमने अपने घोषणा पत्र में भी कहा है कि कार्य प्रणाली में परिवर्तन होना जरूरी है. जिससे जिला के अध्यक्ष को चुनाव हो तो वो दिल्ली से नहीं चुना जाए. प्रदेश के कमिटी को ये अधिकार मिले. ऐसे कई बदलाव हम चाहते हैं. '- शशि थरूर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

शशि थरूर ने बीजेपी पर साधा निशाना :कांग्रेस में परिवर्तन होगा तो पुराने वोटर हमारे साथ लौटेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2014 और 2019 में देखिए वोटर का प्रतिशत नहीं बढ़ा. यही कारण रहा कि भाजपा फिर से सता में आई और अब ये नहीं होना चाहिए. देश की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है कि, कब संगठन मजबूत होगा. और हम कांग्रेस के साथ जुड़े. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. देखिए कितनी भीड़ हो रही है. हमारा उद्देश्य है कि कांग्रेस को मजबूत करना और मजबूती के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है. परिवर्तन जरूरी है. चुनाव कोई जीते कोई फर्क नहीं पड़ेगा. किसी भी स्थिति में कांग्रेस मजबूत होगी. लेकिन कार्यप्रणाली में बदलाव जरूरी है.

कंग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार शशि थरूर पटना पहुंचे :गौरतलब है कि पटना पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) को एयरपोर्ट पर कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उनकी आगवानी के लिए नहीं पहुंचा था. कांग्रेस के कुछ छोटे नेता जरूर वहां पर पहुंचे हुए थे. और उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया. आपको बता दें कि इससे पहले मलिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे थे और बिहार डेलीगेट्स से मिलकर वोट मांगा था. वहीं, आज शशि थरूर पटना पहुंचे हैं और डेलिगेट्स से मिलकर वोट मांगा. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है. दोनों ही अपने समर्थन में कांग्रेस नेताओं के समर्थन पाने के लिए प्रचार कर रहे हैं.

बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स :बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स हैं और सभी डेलोगेट्स मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जो सभा की गई थी, उसमें मौजूद रहे. कुल मिलाकर देखें तो मल्लिकार्जुन खड़गे को वोटिंग को लेकर बिहार के कांग्रेस जन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में सेवा की है. यही कारण है कि लगातार उन्हें कांग्रेस ने कोई न कोई पद दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता भी बनाया गया है. वह कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं, पार्टी अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details