दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेगासस मामले की SC की निगरानी में हो जांच: थरूर - पेगासस स्पाइवेयर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट (supreme court) की निगरानी में होनी चाहिए.

पेगासस जासूसी मामला
पेगासस जासूसी मामला

By

Published : Jul 26, 2021, 11:32 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि कथित पेगासस जासूसी मामले की जांच उच्चतम न्यायालय (supreme court) की निगरानी में होनी चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के मकसद से जासूसी कराने पर सरकारी धन खर्च कर रही है. संसद परिसर में थरूर ने संवाददाताओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हो, लेकिन वह सहमत नहीं है. हमारा कहना है कि जब सरकार चर्चा और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है तो फिर हमें सरकार के कामकाज को क्यों चलने देना चाहिए.

पढ़ें :पेगासस जैसी प्रौद्योगिकी के कारण लाखों लोग सुरक्षित हैं, चैन की नींद सो पाते हैं : एनएसओ

पिछले रविवार को, कुछ मीडिया संगठनों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने कहा था कि भारत में पेगासस स्पाइवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की संभवत: निगरानी की गयी. इसमें दो मंत्री, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं के नंबर भी थे. सरकार ने इस मामले में विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details