दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shashi Tharoor on Kerala Politics : सांसद नहीं, सीएम बनना चाहते हैं थशि थरूर - केरल में राजनीतिक हंगामा

केरल की राजनीति में तूफान मचा हुआ है. शशि थरूर ने ऐसा बयान दिया है कि प्रदेश के अधिकांश नेता उन पर टूट पड़े हैं. थरूर ने सीधे तौर पर कहा कि वह अगला संसदीय चुनाव नहीं लड़ेंगे और अब उनका पूरा फोकस केरल पर ही होगा.

shashi tharoor
शशि थरूर कांग्रेस नेता

By

Published : Jan 13, 2023, 6:32 PM IST

तिरुवनंतपुरम : वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के उस बयान से केरल में राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है कि वह अगला संसदीय चुनाव नहीं लड़ेंगे. उसके बाद उन्होंने दूसरा बयान मुख्यमंत्री को लेकर दिया. उन्होंने कहा कि वह राज्य की राजनीति पर अपना फोकस करेंगे और इसके लिए समय आने पर वह कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि केरल विधानसभा का अगला चुनाव तीन-चार साल बाद है, ऐसे में कौन सीएम बनेगा, अभी इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने अभी से की कोट सिलवा ली है, तो उसे स्टोर में रख देना ही बेहतर होगा.

दूसरे वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता एक साथ मिलकर अगले आम चुनाव के लिए तैयारी करना है. उन्होंने कहा कि अगर हमें किसी दूसरे मुद्दों पर चर्चा करनी होगी, तो हम पार्टी के अंदरूनी प्लेटफॉर्म पर चर्चा करेंगे. मुरलीधरन ने कहा कि सीएम कैंडिडेट कौन होगा, यह तो हाईकमांड का निर्णय होता है. केसी वेणुगोपाल ने भी इसी राय का समर्थन किया. यूडीएफ संयोजक एमएम हसन ने कहा कि नेता कौन होगा, यह मुद्दा जनता तय करती है, मीडिया में इस पर चर्चा नहीं हो सकती है.

इस मुद्दे पर विवाद होने के बाद थरूर ने भी कहा कि उनके बयान को अलग तरीके से लिया गया. उन्होंने माना कि अभी सीएम का मुद्दा अप्रासंगिक है. थरूर ने कहा कि वर्तमान में, केरल में एक मुख्यमंत्री और अच्छे बहुमत के साथ एक निर्वाचित सरकार है. थरूर ने प्रभावशाली धार्मिक और सामुदायिक नेताओं तक उनके द्वारा पहुंच बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर असंतोष होने की खबरों के बीच यह स्पष्ट किया कि उन्होंने उनमें से किसी से भी मिलने का कभी भी समय नहीं मांगा.

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में उनमें से कुछ से मुलाकात की क्योंकि उन्होंने उन्हें फोन किया और उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की. थरूर का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने एक दिन पहले ही स्पष्ट किया था कि किसी भी सांसद के लिए उसकी उम्मीदवारी पर बयान देना उचित नहीं है और कांग्रेस के पास अपने उम्मीदवार चुनने के लिए अपना संगठनात्मक तंत्र है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2026 तक (कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में अपनी भूमिका के लिए) इंतजार कर रहे हैं, थरूर ने कूटनीतिक तरीके से कहा कि उन्हें वर्तमान वर्ष में रहने दिया जाए, फिर 2024, 2025 और फिर कोई 2026 के बारे में सोच सकता है.

थरूर ने हाल ही में कुछ धार्मिक और सामुदायिक नेताओं से मिलने के बारे में पार्टी के भीतर की आलोचनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह हमेशा सभी के साथ अच्छे संबंध रखते हैं और जब वे उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित करेंगे तो वह ना नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने किसी व्यक्ति से मिलने का समय नहीं मांगा. जिन समुदाय के नेताओं से मैं मिला हूं, उन्होंने मुझे फोन किया और वे चाहते थे कि मैं उनसे मिलूं.'

ये भी पढ़ें :Say Teacher, No Sir No Madam : स्कूलों में सर और मैडम के बजाए 'टीचर' कहें तो बेहतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details