दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को तिरुवनंतपुरम से बाहर ले जाने पर विवाद - केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFK) को इस साल फरवरी-मार्च में तिरुवनंतपुरम के अलावा चार अन्य स्थानों पर भी आयोजित करने के यूडीएफ सरकार के फैसले पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस फैसले का विरोध किया है.

thiruvananthapuram
थरूर ने किया ट्वीट

By

Published : Jan 3, 2021, 1:04 PM IST

तिरुवनंतपुरम :कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित चार अलग-अलग जगहों पर चार चरणों में केरल के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFK) के आयोजन के राज्य सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है.

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFK) को इस साल फरवरी-मार्च में आयोजित करने के यूडीएफ सरकार के फैसले को लेकर विवाद शुरू हो गया. यहां के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फैसले को 'निंदनीय' करार दिया है.

उल्लेखनीय है कि राज्य के संस्कृति मामलों के मंत्री एके बालन ने नए साल के अवसर पर घोषणा की थी कि यह महोत्सव कोविड-19 नियमों के तहत भीड़ से बचने के लिए चार स्थानों- तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, थालसेरी और पालक्कड़ में आयोजित किया जाएगा. ये आयोजन फरवरी और मार्च 2021 के दौरान तिरुवनंतपुरम से शुरू होगा.

थरूर ने किया ट्वीट

तिरुवनंतपुरम सीट से लोकसभा सांसद शशि थरूर से लेकर कई प्रमुख हस्तियों ने इस फैसले का विरोध किया है. आपत्ति जताते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया है कि यह केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से निंदनीय कदम है.

थरूर ने ट्वीट किया कि तिरुवनंतपुरम न केवल आईएफएफके को बेहतर स्थान मुहैया कराता है बल्कि परंपरा, सुविधा और इन सब से बढ़कर फिल्मों की जानकारी रखने वाली आबादी मुहैया उपलब्ध कराता है. अपने ट्वीट पर, थरूर ने एक अन्य व्यक्ति के ट्वीट को लगाया है, जिसमें उन्होंने सीएमओ के ट्वीट को इंगित किया है, जो पहले ही केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFK) के स्थान में परिवर्तन का संकेत देता है.

पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं कर पाया तो राजनीति छोड़ दूंगा : स्टालिन

उन्होंने कहा, यह वह स्थान है, जहां सेनेगल की फिल्में भी लोगों को आकर्षित करती हैं, किम की दुख को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ बेसब्र सी हो रही थी. महोत्सव के आयोजक, चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष कमल ने कहा कि यह फैसला केवल कोविड-19 की वजह से उत्पन्न स्थिति की वजह से लिया गया.

सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया कि कोविड महामारी की स्थिति के बहाने सरकार तिरुवनंतपुरम से अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFK) को अन्य शहरों में ले जाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details