रायपुर: अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बयान दिया है. शशि थरूर ने रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद कहा कि यह कोई बड़ा विषय नहीं है. इस मुद्दे को छोड़ना चाहिए, यह कोई भ्रष्टाचार का मुद्दा तो नहीं था. जिसे तूल दिया जाए. रायपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल प्रोफेशनल कांग्रेस के 5वें सम्मेलन में शिरकत करने सांसद शशि थरूर पहुंचे थे. यह आयोजन रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया था.
शशि थरूर ने किया अधीर रंजन चौधरी का बचाव: इस मौके पर संसद में अधीर रंजन के बयान पर सांसद थरूर ने कहा कि यह "कोई बड़ा विषय नहीं है, इसे छोड़ना चाहिए. कोई भ्रष्टाचार का मुद्दा तो था नहीं. जो इसे तूल दिया जाए. वैसे भी उन्हें संसद में जवाब नहीं देने दिया गया था. अधीर रंजन की हिंदी अच्छी नहीं है "भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर सांसद थरूर ने कहा, कांग्रेस मजबूत है. दो चुनावों में मिली हार कोई निर्णय नहीं हो जाता. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकार है. हम पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे".