दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थरूर, जल्द करेंगे फैसला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोनिया गांधी को एक लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने 'स्वतंत्र एवं निष्पक्ष' चुनाव कराने का आह्वान किया है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर

By

Published : Aug 30, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 10:31 AM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है, लेकिन वह जल्द ही इस पर निर्णय कर सकते हैं, बहरहाल, थरूर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह इस मुकाबले में शामिल होंगे या नहीं. उन्होंने मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने 'स्वतंत्र एवं निष्पक्ष' चुनाव कराने का आह्वान किया है.

इस लेख में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2020 में पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधारों की मांग करने वाले 23 नेताओं के समूह में शामिल रहे थरूर ने कहा, एआईसीसी तथा पीसीसी प्रतिनिधियों से लिए पार्टी के सदस्यों को यह फैसला लेने देने कि इन अहम पदों पर पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, इससे आने वाले नेताओं के समूह को वैध बनाने तथा पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें विश्वसनीय जनादेश देने में मदद मिलेगी.

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, फिर भी एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना पुनरुद्धार की ओर एक शुरुआत है, जिसकी कांग्रेस को सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव के लिए कई उम्मीदवार सामने आएंगे. पार्टी तथा देश के लिए अपने विचारों को सामने रखना निश्चित तौर पर जनहित को जगाएगा. थरूर ने कहा कि हालांकि, पार्टी को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने की जरूरत है, लेकिन नेतृत्व के जिस पद को तत्काल भरने की जरूरत है वह स्वाभाविक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 30, 2022, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details