चेन्नई :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार के ईंधन कर (fuel tax ) को जबरन वसूली करने वाला बताया.उन्होंने यहां ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण सब्जियों, तेल और दालों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि पिछली यूपीए सरकार की तुलना में फियूल टैक्स कलेक्शन (fuel tax collection) तीन गुना बढ़ा है. उन्होंनेआरोप लगाया कि केंद्र 96 फीसदी फंड ले रहा है, जिससे राज्यों को फंड के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
शशि थरूर ने केंद्र से ईंधन पर कर कम करने और गरीबों द्वारा उपयोग की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं (essential commodities) पर जीएसटी दरों को कम करने का आग्रह किया.