नई दिल्ली:रोहिणी के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोगी गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर हो गया है. फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है.
रोहिणी जिले के DCP प्रणव तायल ने शुक्रवार को एनकाउंटर पर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मारे गए बदमाश का नाम दीपक उर्फ बच्ची टाइगर है जो गोगी गैंग का शार्प शूटर था. वह पिछले दिनों टिल्लू गैंग एक शूटर दीपक राधे की हत्या में शामिल था. साथ ही इसके ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं.