India Canada Relations : भारत को कई सप्ताह पहले आरोपों की जानकारी दी गई थी: ट्रुडो - विदेश मंत्रालय समाचार
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को दोहराया कि कनाडा ने अपने आरोपों के बारे में भारत सरकार को कई हफ्तों पहले जानकारी दे दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के साथ रचनात्मक सहयोग की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की फाइल फोटो.
ओटावा : भारत और कनाडा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. भारत की ओर से आरोपों के लिए जरूरी सबूत मुहैया नहीं कराने के आरोप के बाद कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो इसका जवाब दिया है. उन्होंने शुक्रवार को (स्थानीय समय) के हिसाब से कहा कि ओटावा ने हफ्तों पहले खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में भारत के साथ अपने आरोप साझा किए थे.
वह शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भारत के संबंध पूछे जाने पर कहा कि कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों को साझा किया है जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी. उन्होंने बार-बार यह दोहराया कि भारत को हमने कई सप्ताह पहले इन आरोपों के बारे में जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भारत से रचनात्मक सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हम मामले की तह तक पहुंच सके.
बता दें कि कनाडा के पीएम ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को अपने संसद में दिये गये बयान में भारत पर कुछ गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (जिसे कनाडा अपना नागरिक बता रहा है) की हत्या के पीछे भारत की भूमिका है. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. इसके बाद मंगलवार को भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री के ऐसे आरोपों को 'बेतुका' और ' राजनीति से प्रेरित' बताते हुए खारिज कर दिया था.
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पीएम नरेंद्र मोदी पर इसी तरह के आरोप लगाए थे और उन्हें 'पूरी तरह से खारिज कर दिया गया' था. विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमने उनकी संसद में कनाडाई प्रधान मंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज कर दिया है. कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके हैं और स्थानीय राजनीति से प्रेरित है.