दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभी सोना खरीदने वाले काटेंगे चांदी, शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का करें प्लान

एक ओर शेयर बाजार कुलांचे भर रहा है, दूसरी ओर सोने के भाव में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. अब निवेशक यह सोच रहे हैं कि आखिर पैसा कहां लगाएं. शेयर मार्केट ज्यादा रिटर्न देगा या सोना ? एक्सपर्ट की राय में सोना और शेयर मार्केट दो मुनाफा देंगे. जानें और क्या कहते हैं एक्सपर्ट.

Share market Vs Gold Where to invest now
Share market Vs Gold Where to invest now

By

Published : Oct 14, 2021, 8:01 PM IST

हैदराबाद :गुरुवार यानी 14 अक्टूबर को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 472 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इसका रेट बढ़कर 47959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 916 शुद्धता वाले सोने का दाम 43930 रुपये प्रति तोला हो गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक अभी सोने के रेट में और तेजी आएगी. दूसरी ओर, बीएसई भी गुरुवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. टाटा मोटर समेत कई शेयरों में बढ़ोतरी के कारण सूचकांक 61,305 का रिकॉर्ड बनाया. यानी पिछले दिनों में जिन्होंने सोने और शेयर में निवेश किया है, त्योहारी सीजन में वे चांदी काटने वाले हैं.

पिछले साल सोना 56 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गया था.

56 हजार तक फिर जा सकता है सोना

एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि साल 2020 में महामारी की घोषणा के बाद सोने के भाव में एकाएक तेजी आई. सोना 28000 से बढ़कर अगस्त 2020 में 56000 प्रति दस ग्राम को भी पार कर गया. बीच में ट्रेंड रिवर्सल के बाद इसका भाव काफी गिरा, यानी गोल्ड के रेट में करेक्शन आ गया है. अब सोने के रेट में जो बढ़त होगी, वह काफी समय तक स्थायी होगी. जैसे अब सोना 6-8 महीने तक 47 हजार से 49 के बीच था. जब मार्केट में अनिश्चितता हो तो सोने की खरीद करनी चाहिए. सोने का जो रेट बढ़ रहा हैं, वह अगले एक साल तक बढ़ेगा. यह फिर अपने पुराने पीक रेट 56 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

एक्सपर्ट अजय केडिया के अनुसार, अभी गोल्ड में इन्वेस्टमेंट का सही समय है.

शेयर मार्केट में करेक्शन का इंतजार के छोटे निवेशक

शेयर बाजार अभी बढ़ रहा है मगर वैल्यूएशन काउंट के हिसाब से उसमें निवेश महंगा हो रहा है. जब मार्केट में करेक्शन के बाद गिरावट आए तो उसमें निवेश किया जा सकता है. अभी छोटे निवेशक शेयर मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेश नहीं करें. अजय केडिया के अनुसार, शेयर मार्केट अपने पीक पर है. इसमें अभी और उछाल आएगा. मगर चीन-भारत तनाव और आईएएफ के ग्रोथ रेट रिवाइज करने के बाद उसमें शॉर्ट टर्म निवेश के बारे में नहीं सोचना चाहिए. त्योहारों के बाद मार्केट में 6 प्रतिशत का करेक्शन हो सकता है यानी इसमें गिरावट हो सकती है. अगर आप शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो फायदा अवश्य मिलेगा.

अनुज गुप्ता भी सोने में निवेश की सलाह देते हैं.

फेस्टिव सीजन से सोने के रेट में इजाफा की उम्मीद

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता भी सोने के रेट को लेकर आशान्वित हैं. फेस्टिव टाइम में सोने की डिमांड बढ़ती है. इसके अलावा आईएमएफ की रेटिंग से भी सोने को सपोर्ट मिला है. उनका कहना है कि आईएमएफ ने सभी देशों का ग्रोथ रेट रिवाइज किया है. इससे मार्केट में थोड़ी अनिश्चितता आई है. निवेशकों को रुझान गोल्ड की ओर बढ़ा है. उनका कहना है कि दिवाली तक गोल्ड का रेट 53-55 हजार प्रति दस ग्राम तक जाएगा. शेयर मार्केट भी और बढ़ेगा. अनुज गुप्ता के अनुसार, अभी बैंकिंग सेक्टर और वैल्यू स्टॉक में निवेश करना सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details