दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Share Market updates : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा - सेंसेक्स निफ्टी में तेजी

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 515.05 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 57,579.92 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 185.15 अंक या 1.09 फीसदी बढ़कर 17,168.35 पर पहुंच गया.

Share Market updates
Share Market updates

By

Published : Dec 1, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 11:35 AM IST

मुंबई : एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़ने से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक चढ़ गया. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 515.05 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 57,579.92 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 185.15 अंक या 1.09 फीसदी बढ़कर 17,168.35 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स पैक में 3.21 प्रतिशत शेयर बढ़ने के साथ इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा, इसके बाद टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी का स्थान रहा.

दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज और पावरग्रिड के शेयर नीचे गिर गए.

पिछले सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 195.71 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,064.87 पर बंद हुआ था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 70.75 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,000 अंक से नीचे 16,983.20 पर बंद हुआ.

एशिया के अन्य जगहों में, टोक्यो, हांगकांग, शंघाई और सियोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-Sensex में 700 अंकों की मजबूती, निफ्टी 17,266 के पार पहुंचा

रात्रिकालीन सत्र में अमेरिका के शेयर बाजार घाटे के साथ बंद हुए. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 3.91 प्रतिशत गिरकर 70.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

वहीं, रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे बढ़कर 74.90 पर पहुंचा गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने मंगलवार को 5,445.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 1, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details