दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे शरद पवार : अशोक चव्हाण - senior Congress leader Ashok Chavan

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) शामिल होंगे. वहीं यात्रा में आदित्य ठाकरे भी भाग ले सकते हैं. यह जानकारी कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने दी.

Sharad Pawar Rahul Gandhi
शरद पवार राहुल गांधी

By

Published : Oct 22, 2022, 4:30 PM IST

नांदेड़ (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अगले महीने नांदेड़ आएगी. भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को नांदेड़ में प्रवेश करेगी और पांच दिनों तक जिले में रहेगी. इस संबंध में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने बताया कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) 9 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी कांग्रेस ने आमंत्रित किया है. कांग्रेस नेता चव्हाण ने बताया कि आदित्य ठाकरे भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले सकते हैं. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोकराव चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और मुंबई मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक भाई जगताप, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता विधायक अमरनाथ राजुरकर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उद्धव ठाकरे से मातोश्री में और शरद पवार से मुलाकात की थी.

भारत जोड़ो यात्रा को देश भर के विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है और प्रतिक्रिया दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. महाराष्ट्र में भी एनसीपी और शिवसेना (ठाकरे गुट) ने यात्रा में भाग लेने पर सहमति जताई है, जिससे इसका महत्व बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक के रायचूर से निकली राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा', तेलंगाना में कल करेगी प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details