दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनिल देशमुख की गिरफ्तारी पर बोले शरद पवार, भाजपा को कीमत चुकानी होगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने पहली बार महाराष्ट्र में चर्चित रहे 100 करोड़ की वसूली के मामले पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए पवार ने कहा कि आपने अनिल देशमुख को जेल में डाल दिया है और परमबीर सिंह फरार है. आपने जो भी किया है, उसकी कीमत चुकानी होगी. पढ़ें पूरी खबर..

शरद पवार
शरद पवार

By

Published : Nov 18, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:32 AM IST

नागपुर :महाराष्ट्र में चर्चित रहे 100 करोड़ की वसूली के मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह लापता हो गए हैं. अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप लगाने के बाद से ही वह गायब हैं. अब उन आरोपों को साबित करने के लिए वह सामने नहीं आ रहे हैं. भाजपा पर हमला बोलते हुए पवार ने कहा कि आपने अनिल देशमुख को जेल में डाल दिया है और परमबीर सिंह फरार है. आपने जो भी किया है, उसकी कीमत चुकानी होगी. यह पहला मौका था, जब शरद पवार ने खुलकर अनिल देशमुख का बचाव किया है.

पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राकांपा नेता अनिल देशमुख के साथ 'अन्याय' हुआ. देशमुख धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. इस बीच शरद पवार ने राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के विकल्प को लेकर भी बात की.उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में संभावित भाजपा विरोधी गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? यह कोई मुद्दा नहीं है और लोगों को उनकी इच्छानुसार राजनीतिक विकल्प देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें - अमरावती हिंसा : भाजपा नेता समेत कई गिरफ्तार, शरद पवार ने कहा- 'साजिश के तहत दिया अंजाम'

अमरावती और महाराष्ट्र के कुछ अन्य स्थानों पर हाल की हिंसा को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राकांपा प्रमुख ने कहा कि सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए जिसमें ऐसी घटनाओं के शिकार दुकानदारों और व्यापारियों को मुआवजा दिया जा सके. पवार ने नागपुर विदर्भ चैंबर ऑफ कॉमर्स (एनवीसीसी) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिन्होंने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हाल की हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि निर्दोष दुकानदार और व्यापारी हिंसा का शिकार होते हैं तथा कोई गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें नुकसान होता है.

पवार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विरोधी गठबंधन के संभावित गठन के बारे में यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस मोर्चे का नेतृत्व कर सकती हैं? इस पर राकांपा प्रमुख ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर संसद के आगामी सत्र में चर्चा की जाएगी. पवार ने कहा, 'उस गठबंधन का नेता कौन होगा यह कोई मुद्दा नहीं है. आज लोगों को उनकी इच्छा के अनुसार एक विकल्प देने की जरूरत है और हम लोगों की आकांक्षा को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों का समर्थन लेंगे.'

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:32 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

sharad pawar

ABOUT THE AUTHOR

...view details