मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, 'राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से, सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किये जाते हैं.' इस संबंध में पटेल ने सभी प्रकोष्ठ और विभागों को प्रमुखों को पत्र भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि राकांपा के सभी विभागों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. यह फैसला राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की सहमित से लिया गया है.
महाराष्ट्र : शरद पवार ने राकांपा के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को भंग कर दिया
राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Sharad Pawar news today
हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटेल ने इस अचानक उठाए गए कदम के कारण का खुलासा नहीं किया. वहीं, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि यह अहम फैसला राज्य में स्थानीय स्वशासन के चुनाव और 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में लिया गया है.
Last Updated : Jul 21, 2022, 10:50 AM IST