मुंबई: महाराष्ट्र के पार्टी कार्यालय में शरद पवार ने बेबाक होकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिक्चर बदलने के लिए तीन महीने काफी हैं और जब समय आएगा तो सभी लोग मेरे साथ खड़े नजर आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता के इस घिनौने खेल में हम साथ नहीं हैं और सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. शरद पवार ने उठ रहे उन अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया कि अजित पवार की बगावत को उनका समर्थन प्राप्त है.
शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं और अब अजित पवार को कोई महत्व नहीं है. शरद पवार ने आगे कहा कि मुझसे किसी ने भी यह नहीं पूछा या बात की कि बीजेपी के साथ जाना है या नहीं, यह फैसला अजित पवार का व्यक्तिगत फैसला है. भले ही लोग खुद से फैसले लेकर किसी और पार्टी में चले गए हैं लेकिन आने वाला चुनाव सबका फैसला कर देगा.
शरद पवार ने कहा कि वह पार्टी फिर से खड़ी करेंगे, एनसीपी हमारे साथ है. उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि यह सब उनके लिए नया नहीं है, यह सारी चीजें उनके साथ पहले भी हो चुकी हैं. उन्होंने इस तरह के बगावती सुर कई बार झेले हैं और बाद में सबको वापस आना पड़ा है.