दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : बगावत पर बोले शरद पवार, 'ये लूट है, मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा' - अजित पवार

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा कि एनसीपी किसकी है, यह लोग तय करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी बगावत मैंने पहले भी देखी है, मैं फिर पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. पढ़िए पूरी खबर...

NCP chief Sharad Pawar
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार

By

Published : Jul 2, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 8:03 PM IST

देखें वीडियो

मुंबई :एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा कि एनसीपी किसकी यह लोग तय करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी नहीं थी, यह पार्टी मैंने बनाई थी. उन्होंने कहा कि ऐसी बगावत मैंने पहले भी देखी है, मेरे साथ पहले भी ऐसा हो चुका है, मैं फिर पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. शरद पवार ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाऊंगा. वहीं अजित पवार के महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि ये गुगली नहीं है, ये रॉबरी है. ये छोटी बात नहीं है.

मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है.

उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और तटकरे के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी, क्योंकि उन्होंने पार्टी विरोधी कार्य किया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज जो हुआ वह एनसीपी की नीति में नहीं है.

पवार ने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया. मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है. उनका सरकार(महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि आज की बगावत मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए.

शरद पवार ने कहा कि मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है. आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है. कल मैं वाई.बी. चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jul 2, 2023, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details