मुंबई :एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा कि एनसीपी किसकी यह लोग तय करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी नहीं थी, यह पार्टी मैंने बनाई थी. उन्होंने कहा कि ऐसी बगावत मैंने पहले भी देखी है, मेरे साथ पहले भी ऐसा हो चुका है, मैं फिर पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. शरद पवार ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाऊंगा. वहीं अजित पवार के महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि ये गुगली नहीं है, ये रॉबरी है. ये छोटी बात नहीं है.
मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है.
उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और तटकरे के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी, क्योंकि उन्होंने पार्टी विरोधी कार्य किया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज जो हुआ वह एनसीपी की नीति में नहीं है.