दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं: शरद पवार - शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को संकेत दिया कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे.

शरद पवार
शरद पवार

By

Published : Jul 14, 2021, 9:49 PM IST

मुंबई :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को संकेत दिया कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि पवार को लगता है कि संसद में भारी संख्या बल वाले दल के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले किसी व्यक्ति के लिए चुनावी परिणाम पहले से ही तय होगा. सूत्रों ने कहा कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ उनकी मुलाकात के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए पवार के मैदान में होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र विधानसभा का अगला स्पीकर कांग्रेस से होगा : शरद पवार

सूत्रों ने कहा कि उन बैठकों के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी. राष्ट्रपति चुनाव पर भी बात नहीं हुई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के भीतर कोई चर्चा नहीं हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details