Pawar visits Adani office : गौतम अडाणी के साथ दिखे शरद पवार, लैक्टोफेरिन प्लांट का किया उद्घाटन - लैक्टोफेरिन प्लांट का उद्घाटन पवार
देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर इंडिया गठबंधन बराबर विवादित बयान देता रहा है. इस बीच गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उद्योगपति गौतम अडाणी साथ दिखे. जानिए क्या है मामला.
अहमदाबाद: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार शनिवार को प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ दिखे. पवार ने गौतम अडाणी के साथ अहमदाबाद जिले के साणंद तालुका के चाचराडी गांव में देश के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट का उद्घाटन किया. इसकी तस्वीरे सामने आने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
उद्घाटन की तस्वीरें आईं सामने:शरद पवार ने ट्वीट कर गौतम अडाणी के साथ लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले सुबह शरद पवार का राज्य एनसीपी नेता जयंत बोस्की ने स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं के साथ पवार
INDIA गठबंधन आम तौर पर देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर विवादित बयान देता रहा है. ऐसे समय में INDIA गठबंधन के अहम नेता शरद पवार के साथ उनकी प्लांट के उद्घाटन की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
छह महीने में तीसरी मुलाकात: इससे पहले गौतम अडाणी और शरद पवार की मुलाकात 20 अप्रैल 2023 को मुंबई में हुई थी. यह मुलाकात तब हुई जब गौतम अडाणी हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुर्खियों में थे. इसके बाद 2 जून 2023 को शरद पवार और गौतम अडाणी के बीच एक और बैठक हुई, जिसमें उन्होंने आधे घंटे तक चर्चा की. अहमदाबाद में दोनों के बीच मुलाकात को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.