दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cyrus Poonawala On Sharad Pawar : शरद पवार ने दो बार पीएम का मौका गंवाया, अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए : पूनावाला - इसरो

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) ने शरद पवार को लेकर कहा है कि उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री बनने का मौका खो दिया. अब उनको रिटायर हो जाना चाहिए.

Cyrus Poonawala
साइरस पूनावाला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 8:39 PM IST

पुणे :एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) देश में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. साथ ही मुंबई में गुरुवार को विपक्ष की बैठक भी होने वाली है. ऐसे में शरद पवार के बचपन के दोस्त और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) ने शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार को दो बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला लेकिन उन्होंने गंवा दिया,अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए.

पुणे में एक कार्यक्रम में पद्मश्री साइरस पूनावाला मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. उक्त बातें उन्होंने शरद पवार के बारे में पूछे जाने पर कहीं. पूनावाला ने कहा कि वह काफी होशियार आदमी हैं और उन्होंने लोगों की बहुत सेवा की होगी.अब वह बुजुर्ग हो गए हैं और उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. पूनावाला ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत अच्छा काम किया है जो कोई देश नहीं कर पाया.

बता दें कि शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के कमेंट पर पिछले महीने रिटायर होने से मना कर दिया था. तब एनसीपी प्रमुख ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बातों को दोहराते हुए कहा था कि ना थके हुए हैं, ना सेवानिवृत्त हैं.

ये भी पढ़ें - INDIA Meeting IN Mumbai : बैठक में भाग लेने के लिए जुटने लगे नेता, सीटों को लेकर नहीं हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details