पुणे :एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) देश में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. साथ ही मुंबई में गुरुवार को विपक्ष की बैठक भी होने वाली है. ऐसे में शरद पवार के बचपन के दोस्त और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) ने शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार को दो बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला लेकिन उन्होंने गंवा दिया,अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए.
पुणे में एक कार्यक्रम में पद्मश्री साइरस पूनावाला मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. उक्त बातें उन्होंने शरद पवार के बारे में पूछे जाने पर कहीं. पूनावाला ने कहा कि वह काफी होशियार आदमी हैं और उन्होंने लोगों की बहुत सेवा की होगी.अब वह बुजुर्ग हो गए हैं और उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. पूनावाला ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत अच्छा काम किया है जो कोई देश नहीं कर पाया.