नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व नेता पीसी चाको एनसीपी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब शरद पवार को विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए. मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पवार ने भी कहा कि सीताराम येचुरी ने इसी की वकालत की है. इससे पहले शिवसेना जो महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है, ने सुझाव दिया था कि मजबूत विपक्ष बनाने के लिए पवार को नेतृत्व करना चाहिए.
इस बारे में पूछे जाने पर केरल कांग्रेस प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि पूरा देश तीसरे मोर्चे के इतिहास के बारे में जानता है. यहां तक कि तीसरे या चौथे मोर्चे का विचार भी गलत है.
पवार ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा था कि किसी भी लोकतांत्रिक पार्टी को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर टीएमसी का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई नेताओं ने पहले ही उनसे वैकल्पिक मोर्चे पर बात की है और वे इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल बना प्रयोगशाला
पश्चिम बंगाल चुनावों में भाजपा को पीछे धकेलने की चाह में आरजेडी और एनसीपी सहित कई क्षेत्रीय दिग्गज और प्रमुख चेहरे टीएमसी को समर्थन दे रहे हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी में कुछ नेता ऐसे हैं जो इस मामले को लेकर चिंतित हैं. उनका मानना है कि यह विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है. इसे देखते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दोनों को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी के लिए प्रचार करने पर विरोध जताया.