दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी मिली, हालत स्थिर : नवाब मलिक - घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे

राकांपा प्रमुख शरद पवार को शनिवार को यहां के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चिकित्सकों की एक टीम ने पवार की जांच की और बताया कि उनकी हालत स्थिर है.

Sharad

By

Published : Apr 3, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 9:35 PM IST

मुंबई :राकांपा प्रमुख शरद पवार को शनिवार को यहां के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पित्ताशय में दिक्कत को लेकर पवार हाल में एक प्रक्रिया से गुजरे. यह जानकारी राकांपा के एक नेता ने दी.

राकांपा प्रवक्ता एवं राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पवार का स्वास्थ्य अच्छा है और वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इससे पहले दिन में चिकित्सकों की एक टीम ने पवार की जांच की और बताया कि उनकी हालत स्थिर है. मलिक ने कहा कि चिकित्सकों ने पवार को सात दिन आराम करने की सलाह दी है.

उन्होंने कहा कि यदि अगले 15 दिन बाद उनके स्वास्थ्य का स्तर स्थिर रहता है, तो उनके पित्ताशय की सर्जरी की जाएगी. पवार के पित्त नली से एक पथरी हटाने के लिए 30 मार्च को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक आपातकालीन एंडोस्कोपी की गई थी.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन भारत के लिए अच्छा विकल्प नहीं : डॉ. एनके गांगुली

पवार को पेट दर्द की शिकायत होने 30 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Apr 3, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details