मुंबई:एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने महिला आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. शरद पवार मंगलवार को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.पवार ने कहा कि महिला आरक्षण के बारे में मोदी जो कह रहे हैं वह गलत है. पवार ने कहा कि महिला आरक्षण को लेकर पहले भी कई फैसले लिए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा था कि विपक्ष ने न चाहते हुए भी महिला आरक्षण का समर्थन किया. इस पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि महिला आरक्षण का फैसला संसद में सर्वसम्मति से लिया गया.
दो सदस्यों को छोड़कर किसी ने आपत्ति नहीं जताई. सुझाव दिया गया कि संविधान में संशोधन करते समय ओबीसी को भी मौका दिया जाना चाहिए. इस पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी का यह कहना ग़लत है कि कांग्रेस और कुछ लोग महिला आरक्षण का समर्थन करते थे.
पवार ने कहा कि ये बयान दर्दनाक है. शरद पवार ने कहा कि 'मेरे पास 1993 में महाराष्ट्र का फॉर्मूला था. उस समय हमने राज्य में पहला महिला आयोग स्थापित किया था. इसके अलावा अलग से महिला बाल कल्याण विभाग शुरू कर महिला आरक्षण का फैसला लिया गया.'