नई दिल्ली:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर चर्चा के लिए गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक अहम बुलाई है. यह बैठक आज गुरुवार शाम शरद पवार के आवास पर आयोजित की जाएगी. राकांपा प्रमुख ने सभी विपक्षी नेताओं को लिखे पत्र में ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है.
पवार ने कहा कि बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित के लिए बुलाई गई है. साथ ही इस बैठक में प्रतिष्ठित आईटी पेशेवरों ( IT professionals) और क्रिप्टोग्राफरों (cryptographers) द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनने के लिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि सीसीई की रिपोर्ट में कुछ बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं. रिपोर्ट में प्रख्यात सूचना प्रौद्योगिकी प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के विचार भी शामिल हैं.
सिविल सोसाइटी ने मई 2022 में भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था. उसके बाद दो सप्ताह के बाद एक रिमाइंडर भेजा था. चुनाव आयोग ने उनके पत्र को स्वीकार ही नहीं किया. गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. कुछ राजनीतिक दलों ने भी रूरल ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जवाब देने का वादा भी किया था.