उत्तरकाशी: हिमालय की 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित शनिधान की महिमा निराली है. उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में बने शनिदेव के इस मंदिर की मान्यता अपार है. कहा जाता है कि शनिधाम के इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने करवाया था. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से शनि की साढ़े साती दूर होती है.
हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहते हैं तो वहीं, शनिदेव द्वारा दिए गए दंड से सभी लोग डरते भी हैं. खरसाली में स्थित शनि देवता का ये मंदिर करीब 7 हजार फुट की ऊंचाई पर बना है. इस मंदिर में सैकड़ों सालों से एक अखंड ज्योति आज भी जल रही है. स्थानीय लोगों में ऐसी भी मान्यता है कि इस मंदिर में हर साल कोई न कोई चमत्कार अवश्य होता है.
अद्भुत है मंदिर की कारीगरी
इस मंदिर को जब आप बाहर से देखेंगे तो ये एक पारंपरिक मंदिर जैसा दिखेगा. जब आप पास में जाएंगे तो इसे देखकर चौंक जाएंगे. चौंक इसलिए जाएंगे क्योंकि शनिधाम का ये मंदिर पांच मंजिला है. इस मंदिर का निर्माण पत्थर और लकड़ी से किया गया है.