दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shani Margi : जानिए शनि ग्रह की मार्गी चाल का राशियों पर क्या असर पड़ेगा - शनि ढैय्या

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि (Saturn) देव को महत्वपूर्ण ग्रह और न्याय का देवता माना जाता है. 23 मई 2021 से शनि मकर राशि (Makar rashi) में वक्री होकर गोचर कर रहे थे. शनि 11 अक्टूबर को पुन: मकर राशि (Makar rasi) में मार्गी (Shani direct /Margi ) हो जाएंगे. शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों को मिले जुले परिणाम मिलेंगे. कुछ राशियों का भाग्योदय होना तय है तो वहीं कुछ राशियों को संघर्ष करना पड़ सकता है.

Shani Margi
Shani Margi

By

Published : Oct 11, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 3:42 PM IST

वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है और शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों का मिले जुले परिणाम मिलेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और तुला राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है. साथ ही धनु, मकर तथा कुंभ राशियों पर साढ़ेसाती चल रही है. शनि ग्रह की मार्गी चाल का राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं.

मेष राशि - Aries - (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों को महापुरुष योग का फायदा मिल रहा है, जिससे भूमि भवन वाहन आदि के कार्यों में तीव्रता आएगी, उसका सुख मिलेगा. शनि के मार्गी होने से मेष राशि के जातकों के कामकाज में तेजी आएगी, राशि के लोगों को इस समय अपने काम में सफलता मिलेगी. आपका शत्रु पक्ष कमजोर होगा. राजनीति से जुड़े लोगों को फायदा होने की उम्मीद है. इस समय आपको अपने क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. नौकरी में प्रशंसा का योग बन रहा है. शनिदेव के मार्गी होने से नौकरी, व्यापार संबंधी आपके जो काम नहीं बन रहे थे अब उन कामों में तेजी आएगी.अब नई नौकरी के भी अवसर मिलेंगे. शनिदेव के मार्गी होने से अब नए लोगों से आपकी मित्रता होगी जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.इस गोचर काल के दौरान आपके जीवन में सुख-शांति आएगी. वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा.आर्थिक रूप से सावधानी बरतें और उचित परामर्श लेने के बाद ही निवेश का फैसला लें.

वृषभ - Tauraus - (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
शनि के मार्गी होने से इस गोचर काल के दौरान आपके जीवन में सुख-शांति आएगी और आप को यात्रा करनी पड़ सकती है. साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय प्रमोशन का रहने वाला है. वृषभ राशि के लिए शनि देव भाग्य के स्वामी होने से अब भाग्य का साथ अधिक मिलेगा.वृषभ राशि वालों के लिए एक बड़े बदलाव का समय है आपके जीवन की जो इच्छाएं हैं वह पूरी होने का समय आ गया है.वृषभ राशि वालों को रोग, ऋण व शत्रुओं से राहत मिलेगी. शनि के मार्गी होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और साथ ही आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. वृषभ राशि के जातकों को नया कार्य, रोजगार, जॉब मिल सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. प्रेम संबंध के लिए भी यह गोचर बेहतर फल देने वाला है. वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा.

मिथुन - Gemini (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
शनिदेव का मार्गी होना मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा है आयु वृद्धि का योग बनेगा. विवादों से दूर रहने का प्रयत्न करें. आपको शनि देव की ढैय्या चल रही है इसलिए आपको कार्य क्षेत्र में समस्याएं बनी रहेंगी. मिथुन राशि वालों को पैतृक संपत्ति से संबंधित यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान आपके पक्ष में आने की संभावना है. जहां तक संभव हो सके परिवार में शांति बनाकर रखें. मिथुन राशि वाले स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें. मादक पदार्थों नशे आदि से दूर रहे.आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. कुछ लोग परेशान कर सकते हैं इसलिए किसी भी तरह के विवादों से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इस दौरान जोखिम भरा आर्थिक फैसला लेने से बचें, उचित परामर्श लेने के बाद ही निवेश का फैसला लें.

कर्क- Cancer - राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों को शश महापुरुष योग का फायदा मिल रहा है. शत्रुओं से सावधान रहें, कानूनी विवाद में इस दौरान आपको को सफलता मिलेगी. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर होने वाले विरोध का सामना कर सकेंगे. इस गोचर काल के दौरान कर्क राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना अच्छा प्रभाव लेकर आएगा. परिवार और व्यवसाय संबंधी जिन कार्यों में देरी हो रही थी अब उनमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा. झगड़े विवाद से दूर रहें और किसी भी मामले को बाहर ही सुलझा लेना बेहतर होगा. लोगों को साथ लेकर चलें. पढ़ाई में आ रही रूकावट समाप्त होगी. स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं. प्रेम, वैवाहिक जीवन में परेशानियां होंगी. जो विवाह के लिए इच्छुक थे अब उनकी बातचीत आगे बढ़ेगी.

सिंह - Leo - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों को कोर्ट कचहरी विवाद आदि मामलों में राहत मिलेगी. शनिदेव के वक्री होने से सिंह राशि वालों को फायदा मिलेगा. शनिदेव की मार्गी होने से सिंह राशि वालों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होगा. शनिदेव के मार्गी होने से आपको रोग और ऋण के मामलों में राहत मिलेगी. सिंह राशि वाले वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. कारोबारियों के लिए लाभ की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है. कारोबारियों और नौकरीपेशा जातक सहयोगियों का सम्मान करें. यदि धैर्य रखेंगे तो नौकरी, कारोबार की कठिनाइयों का आसानी से सामना कर सकेंगे. आर्थिक रूप से सावधानी बरतें और उचित परामर्श लेने के बाद ही निवेश का फैसला लें. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. संतान को उचित कामयाबी मिलने की संभावना है.

कन्या -Virgo - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों को शनि देव के मार्गी होने के बाद भी मिलाजुला परिणाम मिलेगा, थोड़ी परेशानी रहेगी. घर परिवार का वातावरण सुखद व शांतिपूर्ण रहेगा. पहले से चली आ रही समस्या का समाधान होगा. आपकी माता की सेहत भी अनुकूल रहेगी. शत्रुओं से विवाद में आपको सफलता मिलेगी. शनि देव के पंचम भाव में मार्गी होने से आपको थोड़ा-बहुत फायदा मिलने की संभावना है. आप अपने बुद्धि कौशल से निरंतर आगे बढ़ते जाएंगे, थोड़ी विघ्न बाधाएं तो आएंगी लेकिन फिर भी आप अपना प्रयास जारी रखें. शनिदेव के मार्गी होने से कन्या राशि वालों को इस गोचर काल के दौरान नए लोग मिलेंगे जो आपको उचित सहयोग देंगे. विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन जो विद्यार्थी विदेश में रह कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनके लिए यह समय थोड़ा ज्यादा अच्छा रहेगा. आपको वाहन, भवन और स्थायी संपत्ति आदि प्राप्ति के योग बने हैं. व्यापार, नौकरी में आपका समय मिलाजुला रहेगा, कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. कन्या राशि वालों के प्रेम संबंधों में थोड़ा तनाव रहेगा. प्रेम संबंधों में विवाद, तनाव बढ़ेगा, स्थिति बिगड़ सकती है. शनि देव के संतान भाव में मार्गी होने से कन्या राशि वालों के लिए जो घर में जो छोटे बच्चे हैं उनकी शिक्षा के लिए चिंतित रहेंगे. प्रेम, वैवाहिक जीवन में परेशानियां होंगी. जो विवाह के इच्छुक हैं उनको भी अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. कन्या राशि वालों के लिए हर मामले में सजग और सावधान रहना चाहिए.

तुला - Libra - (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों को शनि की ढैया के कारण थोड़ा बहुत तनाव तो रहेगा. आपको सलाह दी जाती है कि अब व्यर्थ के तनाव नहीं लें. तुला राशि वालों को पंच महापुरुष योग में से एक शश महापुरुष योग का फायदा मिल रहा है, जिससे भूमि, भवन, वाहन आदि के कार्यों में तीव्रता आएगी, आपको उसका सुख मिलेगा. तुला राशि वाले कोई भी नया कार्य करने से पहले उचित सलाह लेकर कार्य करें. यदि कोई निवेश करना चाहते हैं तो उचित सलाह और मार्गदर्शन लेकर ही करें. तुला राशि वालों को परिवार से बिछड़ना पड़ सकता है आपके कुछ मामलों में विलंब हो सकता है. जरूरत पड़ने पर आपको लोगों की मदद भी मिल सकती है, कोई खुशखबरी भी आपको मिलने की संभावना है. तुला राशि वालों को प्रेम संबंधों में मिला-जुला परिणाम मिलने की उम्मीद है. इस समय आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. कोई अच्छा रिश्ता या प्रेम विवाह को स्वीकृति मिल सकती है.आपकी निर्णय क्षमता अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र, व्यापार में भी तुला राशि वालों को सफलता मिलने मिलने की संभावना है. नई नौकरी, नया व्यापार शुरू होने की संभावना है या फिर जो आपका कार्यक्षेत्र है उस में कोई भी नया कार्य होने की संभावना है. इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा.तुला राशि वालों को शनिदेव के मार्गी होने से आपको रोग,ऋण और और शत्रुों के मामलों में राहत मिलेगी.

वृश्चिक - Scorpio - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि देव तीसरे और चौथे भाव के स्वामी हैं. तीसरा भाव पराक्रम, साहस, संचार, लेखन और छोटे भाई-बहनों आदि का भाव माना गया है. शनिदेव के तीसरे भाव में मार्गी होने से अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बनेगी।धार्मिक कार्यों में संलग्न रहेंगे. अपने और दूसरों के मान-सम्मान के प्रति सजग रहें. वृश्चिक राशि के लिए शनि देव के मार्गी होने से इस काल के दौरान परिवार, माता-पिता से सहयोग मिलेगा. वृश्चिक राशि वालों की आय मिली जुली रहेगी. आपको आलस्य से बचना चाहिए और खूब मेहनत करना चाहिए. आलस्य के कारण विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. विदेश संबंधी कार्यों में आपको सफलता मिलने की संभावना है. यात्राओं का परिणाम आपके पक्ष में रहेगा, लाभदायक साबित होंगी. प्रेम संबंध में तनाव रहेगा आपको उसमें आपको संभल कर रहना है.

धनु - Sagittarius - (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए शनि देव दूसरे और तीसरे भाव के स्वामी हैं. दूसरे भाव से धन, वाणी और पांचवें भाव से आपकी संतान, बुद्धि, और शिक्षा का विचार होता है. शनिदेव के दूसरे भाव में मार्गी होने से धोखा मिलने की संभावना है.शनि देव के मार्गी होने के बाद भी मिलाजुला परिणाम मिलेगा, आपके तनाव में कमी आएगी. धनु राशि वालों को इस समय साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. मानसिक अशांति होने के बाद भी अपने आप को संतुलित रखने का प्रयास करें.परिवार में माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. बुरी चीजों, बुरी संगत से दूर रहें. अपनी मार्गी गति से चलने के कारण आपके कामों में जो भी विलंब हो रहा था अब उसमें गति आने की संभावना है, आपकी उम्मीद बढ़ेगी. आपके कर्ज संबंधी मामलों में आप को राहत मिलेगी. कार्यक्षेत्र, व्यापार, रोग,ऋण, शत्रु, और प्रेम संबंध में किसी भी तरह की समस्याएं हैं उनका डटकर सामना करना है. जो दुर्घटना हुआ जिसे अपने आप को बचा कर रखना है यात्रा करते समय सजग रहें, विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

मकर -Capricorn- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
शनि देव आपकी ही राशि पर भ्रमण कर रहे हैं.मकर राशि वालों को शनि देव के मार्गी होने के बाद थोड़ी परेशानियों के साथ मिलाजुला परिणाम मिलेगा. आपकी राशि पर साढ़ेसाती का भी प्रभाव है. शनि देव के मार्गी होने से इस काल के दौरान आपके द्वारा किए गए प्रयासों से जो बदलाव होंगे, आपको उनका देर से ही सही लेकिन फायदा मिलेगा. मकर राशि वालों को पंच महापुरुष योग में से एक शश महापुरुष योग का फायदा मिल रहा है लेकिन हर कार्य में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. आपकी राशि पर साढ़ेसाती का भी प्रभाव है इसलिए कोई जिद नहीं करनी चाहिए, किसी बात को लेकर परेशानी बढ़ेगी. आपको मानसिक रूप से परेशानी होगी. कितनी भी कठिनाई आए आपको प्रयत्न करते रहना है. मकर राशि वालों को अपने परिवार और अपने लोगों का सहयोग मिलेगा. पिता की सेहत का ख्याल रखें. शनिदेव हर कार्य में विलंब कराते हैं इसलिए आप के प्रत्येक कार्य में विलंब होगा. धैर्य रखें आपको प्रयत्न करने का फायदा मिलेगा.

कुम्भ - Aquarius - (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि आपको अपने परिवार दोस्तों, प्रेमी, शुभचिंतकों, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. किसी भी स्थिति में आपको घबराना नहीं है. आपको धैर्य रखना है धार्मिक कार्यों में संलग्न रहेंगे. आर्थिक रूप से सावधानी बरतें और उचित परामर्श लेने के बाद ही निवेश का फैसला लें. ज्यादा जोखिम न लें. कुंभ राशि पर अभी साढ़ेसाती का द्वितीय चरण चल रहा है. शनि देव के मार्गी होने के बाद भी आपकी जो समस्याएं हैं वो अभी भी बनी रहेंगी. आप को व्यर्थ के विवाद, मानसिक चिंताएं और आपके कार्यों में विलंब होगा. जो वाद-विवाद कानूनी मामले होंगे उसमें अगर आप सही हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा. कानूनी मामलों का निर्णय आपके पक्ष में होगा. कुंभ राशि के जातक धैर्य बनाए रखें. जहां तक हो सके अपने जीवन में और आसपास के लोगों के साथ शांति बनाए रखें, उनके द्वारा मिले सहयोग से आप आगे बढ़ते जाएंगे.

मीन - Pisces- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि वालों के लिए शनि देव के मार्गी होने से इस काल के दौरान जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने की उम्मीद रहेगी, जिससे आप अपने जीवन में प्रगति कर सकेंगे.आपकी राशि पर साढ़ेसाती का भी प्रभाव है. मार्गी शनि का यह गोचर आपके लिए लाभदायक है. इसलिए आपके सारे काम विलंब से होंगे. पारिवारिक एवं सार्वजनिक जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें. प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे का सम्मान करें. जीवन के हर क्षेत्र के बारे में चिंतन मनन का प्रयास करें तो आपको फायदा होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मीन राशि वालों के लिए शनि देव के मार्गी होने से भूमि भवन वाहन आदि के कार्यों में तीव्रता आएगी, उसका उसका सुख मिलेगा. शनि देव के मार्गी होने से इस काल के दौरान सकारात्मक सोच रखिए, परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे. देर से ही सही आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details