दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शामली की होनहार बेटी को पीएम मोदी ने किया सम्मानित, जानिए कौन है दीया - शामली की दीया नामदेव

शामली की टॉपर बेटी दीया नामदेव (Diya Namdev of Shamli) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया. छात्रा के पिता ने बताया कि प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का अवसर मिला.

शामली की होनहार बेटी को पीएम मोदी ने किया सम्मानित
शामली की होनहार बेटी को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

By

Published : Dec 17, 2022, 7:42 AM IST

शामली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शामली की टॉपर बेटी को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया. इस दौरान टॉपर बेटी के पिता को भी प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का मौका मिला. टॉपर बेटी को संसद भवन पहुंचकर अन्य राजनेताओं से मुलाकात का अवसर भी प्राप्त हुआ.


जनपद की बेटी दीया नामदेव ने सीबीएसई की 10वीं परिक्षा में सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे. छात्रा दिया नामदेव के पिता ने बताया कि मुझे भी देश के प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का अवसर मिला है. यह सब मेरे लिए एक सपने जैसा था. उन्होंने कहा कि मेरी दो जुड़वा बेटियां हैं. बेटी की वजह से मुझे भी प्रधानमंत्री से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री खुद अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और हमसे बात करते हुए बहुत प्यार से बेटी दीया को भविष्य में भी स्वर्णिम उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया.


दीया नामदेव ने देश को एक सूत्र में बांधने वाले पीएम मोदी के व्यक्तित्व की सराहना की. उसने बताया कि प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया मॉडल (Prime Minister Make in India model) युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है. वह इंजीनियरिंग करना चाहती है. उन्होंने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. मुलाकात के दौरान पीएम ने टॉपर बेटी को उत्कृष्ट परिणामों और भविष्य के लक्ष्य के लिए बधाई दी. दरअसल, शामली जिले के मनिहारान इलाके की रहने वाली दीया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लिया. उनके साथ उनके पिता, स्कूल प्रबंधक राजीव गर्ग और कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी (Kairana Lok Sabha MP Pradeep Chowdhary) भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- दीक्षांत समारोह में बोलीं आनंदी बेन पटेल, G-20 की बैठकों में विश्ववविद्यालयों को आगे आना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details