हैदराबाद: आज 24 नवंबर, 2023 शुक्रवार, के दिन कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है. भगवान विष्णु के द्वारा इस तिथि का नियंत्रण होता है. नई योजना बनाने और रणनीति विकसित करने, धन दान करने और उपवास करने के लिए अच्छा दिन माना जाता है. हालांकि आज तुलसी विवाह पर्व भी मनाया जाएगा. साथ ही आज प्रदोष व्रत भी है. भगवान शिव की पूजा करना भी सुखदायी होगा.
आज का नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मीन राशि और रेवती नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मीन राशि में 16:40 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बुध है. देवता पूषा है. यह कोमल और सौम्य स्वभाव का नक्षत्र है. इस नक्षत्र आध्यात्मिक उन्नति के काम के साथ व्यापार की योजना बनाने का काम किया जा सकता है.