शाजापुर। "हमारी विचारधारा की लड़ाई है. एक ओर कांग्रेस, दूसरी तरफ RSS और BJP है. एक ओर गांधी जी, दूसरी ओर गोडसे हैं. एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार तो दूसरी तरफ मोहब्बत, आदर, भाईचारा. जहां भी ये जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं, गुस्सा पैदा करते हैं.", ये बात आज अपने भाषण में राहुल गांधी ने शाजापुर जिले के पोलायकला में जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल, शनिवार को शाजापुर जिले के पोलयकला में जनआक्रोश सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं. ये फैसला लेते हैं कि पैसा कहां जाएगा. इनमें 3 अफसर ही ओबीसी के हैं. हिंदुस्तान के पूरे बजट में 5% की भागीदारी ही ओबीसी अफसरों की है. जबकि, ओबीसी की आबादी हिंदुस्तान में 50% है."
राहुल गांधी बोले आरएसएस बनाती है कानून:हाल ही में भाजपा ने महिला आरक्षण की बात कही है, लेकिन आने वाले 10 सालों तक देश में महिला आरक्षण लागू नहीं हो सकता, इससे पहले सर्वे करने की क्या जरूरत है? महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं है? जबकि, नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वे ओबीसी के नेता हैं. कानून आरएसएस और BJP वाले बनाते हैं. BJP के सांसदों को भी इस बारे में नहीं पूछा जाता.