मुंबई :'जिदंगी' के लिए पाकिस्तानी सीरीज बनाने वाली शैलजा केजरीवाल (Shailja Kejriwal) ने कहा कि 'कला ही हमारा विरोध है'. जी एंटरनेंमेंट की विशेष परियोजना की मुख्य रचनात्मक अधिकारी (Special Projects CCO of Zee Entertainment) शैलजा केजरीवाल का यह बयान काफी मायने रखता है.
पिछले साल केजरीवाल ने ओटीटी (Digital) मंच पर धारावाहिकों के प्रसारण के लिए जिदंगी ब्रांड को फिर से लांच किया था. इस चैनल पर पाकिस्तानी धारावाहिकों का प्रसारण किया गया था, जिससे देश में फवाद खान, सनम सईद और माहिरा खान जैसे कलाकार मशहूर हुए.
2014 में चैनल के शुरू होने के बाद जिदंगी गुलजार है और हमसफर जैसे धारावाहिक प्रसारित किए गए. बहरहाल, 2016 में उरी हमले के बाद जिदंगी चैनल ने पाकिस्तानी धारावाहिकों का प्रसारण रोक दिया.
जिदंगी का दूसरा चरण 2020 में लांच किया किया और चुड़ैल्स का प्रसारण किया गया जिसके निर्देशक फिल्मकार आसीम अब्बास हैं. इसके बाद दो अन्य जिंदगी ऑरिजिनल्स का प्रसारण किया गया जिनमें एक झूठी लव स्टोरी और धूप की दीवार शामिल हैं.
इसके अलावा, कातिल हसीनाओं के नाम भी प्रसारित की जाएगी. इसका निर्देशन ब्रिटिश भारतीय निर्देशक मीनू गौड़ कर रही हैं. केजरीवाल ने साक्षात्कार में कहा कि यह टीम और निजी स्तर पर उनकी जीत है कि दोनों देशों के बीच के इतिहास के बावजूद यह प्रस्तुत किया गया.