दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्यन खान को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजें शाहरुख : अठावले - आर्यन खान को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजें

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आर्यन खान को बेल दिए जाने पर स्वागत किया है मगर साथ ही उन्होंने शाहरुख खान को सलाह दी है कि वह अपने बेटे पर ध्यान दें और ड्रग्स की आदत छुड़ाने के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजें. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े दलित समाज से आते हैं इसलिए उन्हें तंग किया जा रहा है.

अठावले
अठावले

By

Published : Oct 28, 2021, 9:10 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले ने आर्यन खान के बेल मिलने पर स्वागत किया है मगर साथ ही उन्होंने शाहरुख खान को सलाह दी है कि वह अपने बेटे पर ध्यान दें और ड्रग्स की आदत छुड़ाने के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजें.

उन्होंने कहा कि एनसीपी ने से इसे राजनीतिक रंग दे दिया, जो गलत है. उन्होंने कहा कि एनसीपी के नेता नवाब अली ने जिस तरह से दलित समाज के एक सशक्त अधिकारी समीर वानखेड़े के निजी जिंदगी पर सवाल उठाया है यह बहुत ही गलत है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि समीर वानखेड़े दलित समाज से आते हैं इसलिए उन्हें तंग किया जा रहा है. एक के बाद एक बॉलीवुड में अभिनेताओं के ड्रेस के मामले सामने आ रहे हैं और इस पर महाराष्ट्र सरकार को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते रामदास अठावले

साथ ही उन्होंने यह बात भी दोहराई कि ड्रग्स के अभियुक्तों को जेल भेजे जाने से ज्यादा उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजे जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

अठावले ने कहा कि समीर वानखेड़े के साथ उनकी पार्टी आरपीआई मजबूती से खड़ी है और वह उनका साथ हर कदम पर देगी. उन्होंने कहा कि वह पिछड़ी जाति से है इस वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

इस सवाल पर कि ड्रग्स के मामले बॉलीवुड में लगातार बढ़ते जा रहे हैं ,तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, एक के बाद एक बॉलीवुड के कई सितारे ड्रग्स के चपेट में आ गए हैं और और महाराष्ट्र सरकार को इस पर कानून बनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details