नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले ने आर्यन खान के बेल मिलने पर स्वागत किया है मगर साथ ही उन्होंने शाहरुख खान को सलाह दी है कि वह अपने बेटे पर ध्यान दें और ड्रग्स की आदत छुड़ाने के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजें.
उन्होंने कहा कि एनसीपी ने से इसे राजनीतिक रंग दे दिया, जो गलत है. उन्होंने कहा कि एनसीपी के नेता नवाब अली ने जिस तरह से दलित समाज के एक सशक्त अधिकारी समीर वानखेड़े के निजी जिंदगी पर सवाल उठाया है यह बहुत ही गलत है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि समीर वानखेड़े दलित समाज से आते हैं इसलिए उन्हें तंग किया जा रहा है. एक के बाद एक बॉलीवुड में अभिनेताओं के ड्रेस के मामले सामने आ रहे हैं और इस पर महाराष्ट्र सरकार को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए.