मुंबई :बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में 25 दिन बाद बड़ी राहत मिली है. आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन चली सुनवाई के बाद गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आखिरकार उन्हें जमानत दे दी. आर्यन को जमानत मिलने के बाद पहली बार शाहरुख खान की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वह लीगल टीम के साथ मुस्कराते नजर आ रहे हैं और चहरे पर भी संतुष्टि के भाव हैं.
जमानत मिलने के बाद पहली बार शाहरुख सतीश मानशिंदे और उनकी लीगल टीम के साथ नजर आए. इसमें मानशिंदे का परिवार भी शामिल था. इससे साफ पता चलता है कि शाहरुख लगातार इस टीम के साथ बने हुए थे और बेटे आर्यन को जमानत दिलाने के लिए पूरी तरह सक्रिय थे.
जमानत मिलने के बाद आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल चुकी है. बॉम्बे हाईकोर्ट से इन्हें राहत मिली है. आर्यन खान को जब दो अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था. हालांकि न तो खिलाफ पास से कोई सबूत मिला, न उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था और न ही कोई साजिश रची थी. अभी भी उनके पास से कुछ नहीं मिला है. हम सभी मिलकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारी प्रार्थनाएं सुनीं और आर्यन को बेल मिल सकी. सत्यमेव जयते.
वहीं दूसरी ओर इस आदेश के बाद प्रशंसक शाहरूख खान के आवास ‘मन्नत’के बाहर जुटने लगे, जहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 20 पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे.