प्रयागराज :चकिया इलाके के कर्बला स्थित बाहुबली अतीक अहमद का ध्वस्त हो चुके ऑफिस में 24 अप्रैल को अचानक सुर्खियों में आ गया था. वहां अतीक के ऑफिस में खून से सना सफेद दुपट्टा और बुर्का मिला था. साथ ही जमीन से सीढ़ियों तक खून के धब्बे मिले थे. पुलिस की एफएसएल रिपोर्ट में पता चला था कि यह इंसानी खून हैं. अब पुलिस ने शाहरूख नाम के उस शख्स को ढूंढ लिया है, जिसका खून वहां गलती से बहा था.
सोमवार को जब अतीक के दफ्तर में खून मिला था तो कई तरह की आशंका जताई जाने लगी थी. शक था कि वहां किसी की हत्या की गई है. बुर्का और दुपट्टा मिलने के कारण वहां किसी महिला के होने की चर्चा भी चल गई. इसके बाद से प्रयागराज पुलिस के लिए इस राज को सुलझाने का दबाव बढ़ गया. चूंकि अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है, इसलिए कुछ लोग इसमें शाइस्ता का एंगल भी तलाशने लगे थे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और संदिग्धों से पूछताछ भी की. आखिरकार पुलिस को शाहरुख तक पहुंच गई.