दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहनवाज हुसैन ने ETV Bharat से की खास बातचीत, कहा: भारत में मुसलमान सबसे सुरक्षित - Interview with Shahnawaz Hussain

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, मुसलमानों के लिए भारत जैसा बढ़िया देश नहीं और मोदी जैसा सोचने वाला कोई नेता नहीं, जो अल्पसंख्यकों के लिए भी हमेशा सोचते हैं और कार्य करते हैं. शाहनवाज हुसैन से विशेष बात की ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने...

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Oct 31, 2022, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. शाहनवाज हुसैन ने इस सवाल पर की विपक्ष हमेशा ये आरोप लगाता रहा हैं की बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति करती है, उन्होंने कहा कि इस देश का बंटवारा धर्म के नाम पर हुआ था, जो धर्म के नाम पर थे, वो पाकिस्तान चले गए और जो भारत में रहना चाहते थे वो भारत में रह गए.

उन्होंने कहा कि जो भारत में रह गए वो भारत के नागरिक हैं और भारत जिनकी भी जननी है, उन सबका विकास और उनकी सुरक्षा करना नरेंद्र मोदी की सरकार का लक्ष्य है, जो वह लगातार कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा की मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि भारतीय मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश और मोदी जी से अच्छा नेता कोई नहीं है. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों के हित की बातें करते रहे हैं, आज तक वो मात्र दिखावा करते हैं.

शाहनवाज हुसैन ने ETV Bharat से की खास बातचीत

उन्होंने कहा कि सिर्फ चोगा पहनना और टोपी पहन कर दिखावा कर वोट लेना मुस्लिमों का हितकारी नही हो सकता है. इस सवाल पर कि क्या ये कटाक्ष नीतीश कुमार पर है, उन्होंने कहा कि मेरा निशाना किसी की तरफ नही हैं, नीतीश जी को मैं क्यों बोलूंगा वो तो थोड़ी-सी सीट पर ही लड़ते हैं, मगर जो कांग्रेस मुसलमानों पर राजनीति करती रही है, उन्होंने क्या दिया मुसलमानों को. तुष्टिकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग आरोप लगा रहे कि प्रधानमंत्री अयोध्या जा रहे हैं, काशी जा रहे हैं, केदारनाथ जा रहे हैं. इस पर मैं कहना चाहूंगा कि वे सनातनी है और भगवान में आस्था रखते हैं तो इसमें गलत क्या है.

उन्होंने कहा कि किसी की भी आस्था रोकी नहीं जाती, क्या दूसरी पार्टी के लोग आस्था का पालन नहीं करते, करते हैं लेकिन छुप-छुपकर और दिखावा सेकुलरिज्म की करते हैं, कथनी कुछ और करनी कुछ. उन्होंने कहा की आज इराक, ईरान सीरिया जैसे देशों में देखिए मुसलमानों की क्या हालत है. मगर सबसे बढ़िया अगर कहा जाए तो हमारा देश है मुसलमानों के लिए. इस सवाल पर कि क्या 2014 से 2024 में मुसलमानों की आस्था या विश्वास बीजेपी पर बढ़ा है.

इस पर हुसैन ने कहा कि जरूर बढ़ा है. हमारी सरकार विकास और कल्याण के कार्यों में भेदभाव नहीं करती. क्या जब घर बांटा जा रहा होता है, तो मुस्लिमों को घर नहीं दिए जा रहे थे, बड़ी संख्या में उन्हें भी आवास दिए गए. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा और इसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं. उन्होंने कहा की क्या कोरोना का टीका दिया गया तो मुसलमानों के साथ भेदभाव किया गया, नहीं, मोदी जी ने तो यूक्रेन से फंसे हुए पाकिस्तानियों को भी निकला और उन्होंने भारत माता कि जय कहा, वो एक ग्लोबल नेता हैं, वो पुतिन या जो बाइडन नहीं हैं वो नरेंद्र मोदी हैं.

शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि 2024 में बीजेपी के सामने कोई लड़ाई ही नहीं है और आम चुनाव में उनकी पार्टी को कम से कम 350 सीटें और यदि गठबंधन होता है तो 400 तक सीटें मिलेंगी. इस सवाल पर की बिहार में गठबंधन क्यों टूटा क्या भविष्य में दोबारा कोई स्कोप है, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश के साथ मैंने केंद्र में भी इससे पहले काम किया था और अब मैंने इंडस्ट्री मिनिस्टर के तौर पर ठाकुर प्रसाद जी के बाद बीजेपी के पहले उद्योग मंत्री की तरह काम किया.

पढ़ें:गुजरात हादसे में अवसर तलाश रहीं विपक्षी पार्टियां, पर जनता सब समझ रही : शाहनवाज

मैंने मेहनत की, निवेश लेकर आया और एकदम से पता चला कि वो उनके साथ गए, जिन्होंने क्या-क्या गलियां नहीं दीं उन्हें, ये वो लोग थे, जब वो उन्हें पलटू चाचा कहते थे, तो हमें बुरा लगता था. मगर किसी ने उन्हें समझा दिया कि आप प्रधानमंत्री का सपना देखें, मगर उन्हें समझना चाहिए की पीएम के लिए सीटें चाहिए होती, मगर कोई नहीं वो गए तो चिराग पासवान आ गए.

आज उन्होंने उप-चुनाव के लिए बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार भी किया. पहले वो गठबंधन इसलिए छोड़ कर अलग हुए थे कि वो नीतीश कुमार के साथ नहीं चलना चाहते थे. मगर जनता बीजेपी के साथ है और बिहार में 40 की 40 सीटें लोकसभा में आएगी और केंद्र में भी मोदी जी की सरकार आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details