दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में पार्टी को कमजोर कर रहे हैं गुलाम नबी आजाद : शाहनवाज चौधरी - पीएम मोदी की प्रशंसा

गुलाम नबी आजाद द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन वाले युवा कांग्रेस नेता शाहनवाज चौधरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जब आजाद को अपने अनुभव का इस्तेमाल पार्टी की बहतरी के लिए करना था, तब वह भाजपा के साथ दोस्ती कर रहे हैं.

शाहनवाज चौधरी
शाहनवाज चौधरी

By

Published : Mar 4, 2021, 8:41 PM IST

श्रीनगर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मतभेदों के साथ कांग्रेस अब दो विचारों में बंट गई है, एक तरफ युवा कांग्रेस नेता शाहनवाज चौधरी ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया , तो वहीं दूसरी तरफ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. आंतरिक संकट सामने आने के बाद, विभिन्न राजनीतिक दलों ने कांग्रेस पर टूट पड़े हैं.

ईटीवी भारत ने इस संबंध में यूथ कांग्रेस सचिव शाहनवाज चौधरी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गुलाम नबी आजाद को सबसे आगे रखा था, लेकिन आज जब पार्टी को उनकी जरूरत थी, तो वे जम्मू-कश्मीर में पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में काम करने से ही अनुभव प्राप्त हुआ और अब उन्हें पार्टी की बेहतरी के लिए अपने अनुभव का उपयोग करने की आवश्यकता थी, लेकिन अब वो इसके विपरीत भाजपा के साथ दोस्ती कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज चौधरी

उन्होंने कहा कि हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी हैं, हम उनके खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पढ़ें - पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बोले बीजेपी नेता -पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण तक खिलेगा कमल

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के पद पर होने के बावजूद जमीनी से जुड़े रहे और वह खुद को गर्व से चाय वाला कहते हैं, लोगों को मोदी से सीखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details