लखनऊ : मुगल शासक शाहजहां का 366वां उर्स आज से तीन दिन तक मनाया जाएगा. उर्स के दौरान ताजमहल के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों के दरवाजे को खोला जाएगा. दोपहर दो बजे गुस्ल की रश्म के साथ उर्स की शुरुआत की गई. जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही उर्स की अनुमति दी थी. अब उर्स के चलते आज और कल दोपहर बाद ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री निशुल्क रहेगी. बता दें कि साप्ताहिक बंदी के दिन शुक्रवार को भी इस बार उर्स को देखते हुए ताजमहल खुलेगा. इस दिन भी एंट्री नि:शुल्क ही रहेगी.
तीन दिन मनाया जाता है उर्स
शाहजहां का उर्स हर साल इस्लामिक कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस बार ये तारीख ग्रेगोरियन (अंग्रेजी) कैलेंडर के मुताबिक 10, 11 और 12 मार्च को है. इसलिए ताजमहल में 3 दिन तक पर्यटकों को दोपहर 2 बजे के बाद नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा. पर्यटक आज से यहां पर फ्री में ताजमहल और तहखाने में स्थित शाहजहां व मुमताज की असली कब्र का दीदार कर सकेंगे.
आगरा में उर्स की तैयारी पूरी
शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि शाहजहां के 366वें उर्स की अनुमति मिलने के बाद आज, कल और 12 मार्च को उर्स मनाया जाएगा. पहले दिन गुस्ल की रश्म होगी और दूसरे दिन संदल चढ़ाया जाएगा, जबकि तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह से शाम तक चादर और पंखे चढ़ाए जाएंगे. शुक्रवार को खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी की ओर से इस बार 1,331 मीटर लंबी सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी.