लखनऊ :उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाला एक परिवार रक्षाबंधन के त्योहार पर गमगीन है. क्योंकि परिवार का बेटा और बहनों का भाई अफगानिस्तान में फंसा हुआ है. उसकी सकुशल वापसी के लिए परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रहा है. वहीं, युवक की बहनें राखी के त्योहार पर अपने भाई का इंतजार कर रही हैं, लेकिन उनका भाई अब तक अफगानिस्तान से भारत नहीं लौटा है. जिसको लेकर परिवार गमगीन है.
जिले के थाना सदर बाजार के चुनाव इलाके के रहने वाले जीत बहादुर थापा ढाई साल पहले काबुल में एक फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए गए थे. उस वक्त अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का वर्चस्व था और शांति थी, लेकिन अचानक तालिबान के कब्जे के बाद पूरे काबुल में अराजकता और दहशत का माहौल है.
जीत बहादुर की सुरक्षा को लेकर परिवार काफी चिंतित है. दो दिन पहले परिवार ने मैसेज के जरिए जीत बहादुर से बात की थी. थापा ने बातचीत के दौरान बताया कि काबुल में हालात बेहद खराब है. जीत बहादुर से हुई बातचीत के बाद परिवार सदमे में है.
अफगानिस्तान में फंसा शाहजहांपुर का युवक, राखी लेकर इंतजार कर रही बहनें परिवार सिर्फ इस बात की प्रार्थना कर रहा है कि किसी तरह जीत बहादुर अपने वतन वापस लौट आए. परिवार का कहना है कि दोबारा वह कभी भी जीत बहादुर को विदेश नहीं जाने देंगे. पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से जीत बहादुर की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है.
तालिबान में लगातार हो रही हत्याओं का वीडियो देखने के बाद इस परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जीत बहादुर 2 साल पहले अफगानिस्तान में एक कंपनी में नौकरी करने के लिए गए थे, लेकिन अचानक तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अराजकता का माहौल फैल गया. जीत बहादुर से हुई बातचीत के बाद पूरा परिवार दुखी है और गमगीन माहौल में जिंदगी बिता रहे हैं. वहीं बहादुर की बहन का कहना है कि अगर उनका भाई नहीं आएंगे तो वह पर्व नहीं मनाएगी.
पढ़ें - काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विशेष विमान
अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच काबुल से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का सिलसिला जारी है. ताजा घटनाक्रम में आज भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा.