दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gender Change : शाहजहांपुर में शहीद की दिव्यांग प्रपौत्री सरिता बनी शरद सिंह, बोली-बचपन का सपना हुआ पूरा - Shahjahanpur News

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में काकोरी कांड (Kakori Incident) के शहीद ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री सरिता का बचपन से ही पुरुष बनने का सपना था. उन्हें शुरू से ही पुरुषों का हेयर स्टाइल और पहनावा पसंद था.

शाहजहांपुर में युवती ने करवाया जेंडर चेंज.
शाहजहांपुर में युवती ने करवाया जेंडर चेंज.

By

Published : Jan 23, 2023, 5:18 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में काकोरी कांड के शहीद ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री ने अपना जेंडर चेंज कर लिया है. रोशन सिंह की प्रपौत्री अब लड़की से लड़का बन गई है. शहीद की प्रपौत्री ने स्त्रीलिंग को चेंज करके पुर्लिंग कर दिया है. उन्हें अब सरिता सिंह की जगह शरद रोशन सिंह के नाम से जाना जाएगा. फिलहाल जेंडर चेंज होने के बाद वह बेहद खुश हैं.

काकोरी कांड के महानायक अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री शिक्षक हैं. उन्होंने ऑपरेशन कराकर अपना अपना जेंडर कराया है. जेंडर चेंज कराने के बाद अब वह सरिता सिंह से शरद रोशन सिंह बन गई हैं. सरिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. अब उन्होंने सर्विस बुक में अपना जेंडर बदलवाने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. उनका कहना है कि ऑपरेशन हो जाने के बाद उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में पत्राचार के माध्यम से जेंडर चेंज करने का आवेदन किया है. इसमें प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद सर्विस बुक में जेंडर चेंज कर दिया जाएगा.

सरिता उर्फ शरद का कहना है कि उनका बचपन से ही पुरुष बनने का सपना था जो अब साकार हुआ है. सरिता दोनों पैरों से दिव्यांग हैं. 2020 में बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी मिली थी. मौजूदा समय में वह भावल खेड़ा ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. सरिता को शुरू से ही पुरुषों का हेयर स्टाइल और पहनावा पसंद था. नौकरी मिलने के बाद उन्होंने अपना जेंडर बदलवाने का इरादा पक्का किया और ऑपरेशन के बाद अब उनके चेहरे पर दाढ़ी मूछ भी आ गई है.

सरिता का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय काफी सोच विचार करने के बाद लिया है. उन्होंने बताया कि जेंडर चेंज कराने के लिए ढाई साल की प्रक्रिया का लंबा समय लगा है. प्रक्रिया शुरू होने पर उनकी लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग में काउंसलिंग हुई. इसके बाद लखनऊ में हार्मोनल थेरेपी के बाद अब उनके शरीर में परिवर्तन आ चुका है. इस प्रक्रिया के बाद अपनी सर्जरी 2021 में मध्य प्रदेश में उन्होंने करवाई थी. फिलहाल जेंडर चेंज होने के बाद से सरिता उर्फ शरद रोशन सिंह बेहद खुश हैं.

यह भी पढ़ेंः दो भाइयों की मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details