रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसमें करीब 65 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. चलिए जानते हैं कौन है शहीद वीर नारायण सिंह. उनके नाम पर बने स्टेडियम की आखिर क्या है खासियत.
कौन है शहीद वीर नारायण सिंह:ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति शुरू हुई, तो उसकी चिंगारी छत्तीसगढ़ में भी भड़की. यहां की सरजमीं पर छत्तीसगढ़ के माटी पुत्रों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था. उन्ही में एक थे छत्तीसगढ़ के पहले वीर सपूत वीर नारायण सिंह, जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ते-लड़ते अपनी कुर्बानी दी थी. गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार को 10 दिसंबर, 1857 को रायपुर में फांसी दे गई थी.
वीर नारायण सिंह का जन्म 1795 में हुआ था. वे सोनाखान रियासत के जमींदार थे, जो आज बलौदा बाजार जिले में आता है. बचपन से ही वह धनुष बाण, मल्लयुद्ध, तलवारबाजी, घुड़सवारी और बंदूक चलाने में महारत हासिल कर चुके थे. अंग्रेज उनके शौर्य से डरे हुए थे.
क्या कहते हैं इतिहासकार:इतिहासकार आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र कहते हैं कि "1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद सोनाखान के जमींदार क्रांति वीर नारायण सिंह हैं. इन्होंने 1856 में ही भूख पीड़ित जनता के दुःख दर्द को दूर करने के लिए जनआंदोलन शुरू कर दिया था. अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और रायपुर जेल में रखा था. भारतीय राष्ट्रीय स्तर पर मेरठ की क्रांति के बाद में रायपुर जेल के सैनिकों ने इन्हें नेता चुना. बाद में सोनाखान जाकर अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए जनता के हित में इन्हेंने अपने आप को समर्पित कर दिया.