रायपुर /दंतेवाड़ा :छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके कायराना हरकत की है. इस ब्लास्ट में सर्चिंग से लौट रहे 10 जवान शहीद हो गए.शहीदों में एक नाम राजूराम करटम का भी है, जो डीआरजी में गोपनीय सैनिक के पद पर तैनात थे. राजूराम ने कई नक्सली हमलों को नाकाम किया है.साथ ही साथ राजूराम नक्सलियों के खिलाफ मुस्तैदी से लड़े भी हैं.
नक्सलियों को चटाई है धूल :शहीद राजूराम करटम कई मोर्चों में नक्सलियों को धूल चटाई है. डीआरजी में उनके पराक्रम की भी चर्चा हमेशा ही होती रही है. कई मुठभेड़ में राजूराम करटम ने बेखौफ होकर नक्सलियों के गढ़ में जाकर हार्डकोर नक्सलियों को दबोचकर लाया है.लेकिन नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत का प्रदर्शन करते हुए 26 अप्रैल को बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. जिसमें राजूराम करटम अपने दस साथियों के साथ शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद से न केवल गांव में मातम छाया है बल्कि उनके साथियों का भी हाल बुरा है.