दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Shahdol Talibani Punishment: चोर के हाथ पैर बांधकर पीटा, सड़क पर दूर तक घसीटा, Video वायरल - एमपी हिंदी न्यूज

शहडोल में चोर के हाथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की और सड़क पर दूर तक घसीटा. पीड़ित युवक ने सीमेंट से भरा ट्रक चोरी कर लिया था. जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों का उस पर गुस्सा फूट पड़ा. इस तालीबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने 6 को अरेस्ट कर लिया है. (Taliban punishment for stealing In Shahdol)

Thief's hands and feet tied and beaten
चोर के हाथ पैर बांधकर पीटा

By

Published : Jul 23, 2022, 7:19 PM IST

शहडोल।मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक युवक को चोरी करना महंगा पड़ गया. सीमेंट से लदा ट्रक चोरी कर भाग रहे एक युवक को कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों के साथ मिलकर तालिबानी अंदाज में सजा दे डाली. युवक के पहले तो हाथ और पैर बांधकर बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. इससे भी जी नहीं भरा तो उसे सड़क पर घसीटकर दूर तक ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची बुढार थाना पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चोर के हाथ पैर बांधकर पीटा

सीमेंट से लदा ट्रैक लेकर भाग रहा था युवक:मामला शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रस्तोगी ट्रेडर्स में सीमेंट से लदा एक ट्रक खड़ा था. तभी एक अज्ञात युवक वहां आया और लोगों की नजरों से बचकर ट्रक पर चढ़ गया. इसके बाद वह ट्रक लेकर भाग गया. कंपनी के कर्मचारियों ने उसका पीछा किया. लोगों को पीछा करते देखकर युवक ने ट्रक की स्पीड बड़ा दी. नतीजा यह हुआ कि ट्रक लालपुर हवाई अड्डे के पास बेकाबू होकर पलट गया. जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.

Indore Corex Syrup Smuggling: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नशीली कफ सिरप का जखीरा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

तालिबानी अंदाज में सजा:इस दौरान कंपनी के कमर्चारी भी मौके पर आ पहुंचे और सभी ने मिलकर युवक को जमकर धुन दिया. युवक के सबसे पहले उन्होंने हाथ पैर बांधकर बीच सड़क पर उसे बेरहमी पटक-पटककर पीटा. उसके बाद युवक के कपड़े पकड़कर उसे सड़क पर घसीटकर दूर तक ले गए. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे. कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचा लिया. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी ने लोगों से अपील भी की है कि ''इस तरह की अगर कोई घटना होती है तो पुलिस को सूचना दें खुद कानून हाथ में ना लें''.

(Taliban punishment for stealing In Shahdol) (Thief beating by tying hands and feet) (Shahdol Thief assaulted video Viral)

ABOUT THE AUTHOR

...view details