शहडोल।शहडोल जिले में पटवारी हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. इसमें हर दिन कोई न कोई नया मोड़ आ रहा है. पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने जिस युवक को मुख्य आरोपी बनाया है अब उसके परिजनों ने कई ऐसे बड़े आरोप लगाए हैं जिसके बाद अब पुलिस के काम पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. इस हत्याकांड में नया ट्विस्ट आने के बाद अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर इसके पीछे का सच क्या है ?
पटवारी हत्याकांड में नया मोड़:पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने जिस युवक को मुख्य आरोपी बनाया है उसके चाचा राम प्रकाश विश्वकर्मा कहते हैं कि जिस रात ये घटना हुई उस रात उनका भतीजा घर पर सोया हुआ था. माफिया ने उसे रात में बुलाया और बोला की जूते खरीदने के लिए एक हजार रुपये देता हूं फिर जूता के लिए पैसा दिए या नहीं दिए पता नहीं और बोले कि यह ट्रैक्टर ले जाकर थाने में खड़ा कर दो. थाने में जब वह ट्रैक्टर खड़ा करने गया तो उस पर आरोप लगा दिया कि इसी ने एक्सीडेंट किया है.
जबरदस्ती फंसाया जा रहा: आरोपी के चाचा का आरोप है कि पटवारी हत्याकांड में मेरा भतीजा शामिल नहीं है उसे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. यहां के बड़े-बड़े आदमी ठाकुर लोग जबरदस्ती ऐसा कर रहे हैं. मेरे भतीजे का नाम शुभम विश्वकर्मा है. पूरा परिवार थाने आया हुआ है झूठ बोलने की कोई बात ही नहीं है. रात में पूरा परिवार घर में सोया था. गांव से दो-तीन आदमी भी यहां आये हैं जो उसे गांव में देखे थे. शुभम की मां का भी कहना है कि उसके बेटे को इस हत्याकांड में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है.