शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल में भूत प्रेत की नई नई कहानियां सामने आ रही हैं, मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर झींकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटीकुरी का है, यहां कक्षा नवमीं और दशमीं में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं की हरकतें इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं स्कूल पहुंचते ही अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती हैं, छात्राएं जमीन पर लेट कर रोने लगती है, अजीब-अजीब तरह की आवाज करती हैं. जब स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को ऐसा करते जेखा तो वे उन्हें अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर हो क्या रहा है.(Ghost in Shahdol School)
स्कूल में भूत है:छात्राओं को स्कूल में झूमते देख विद्यालय और अस्पताल पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में ही छात्राओं का झाड़-फूंक कराया, दावा किया जा रहा है कि झाड़-फूंक के कुछ देर बाद छात्राओं ने अजीब हरकतें करना बंद कर दिया. फिलहाल छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से अब परिजनों और ग्रामीणों में स्कूल में किसी तरह के भूत प्रेत होने का अंदेशा सताने लगा है.