दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी चुनाव : अमित शाह ने संभाला प्रचार का जिम्मा, घर-घर जाकर करेंगे प्रचार - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश चुनाव में अब गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो रही है. वह शनिवार से कैराना में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी जोश है. उनका कहना है कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. शाह अपने इस दौरे पर शामली और बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

amit shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Jan 21, 2022, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राज्य का दौरा करेंगे. वह कैराना में घर-घर जाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, शाह अपने इस दौरे पर शामली और बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति में अहम भमिका निभा रहे शाह बाद में मेरठ भी जाएंगे.

पढ़ें:UP Election 2022 : बीजेपी की 85 कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी, रायबरेली से अदिति सिंह को टिकट

वह वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के अलावा वहां के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद भी करेंगे. अपने पहले चुनावी दौरे पर शाह का कैराना जाने का बड़ा राजनीतिक महत्व भी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के कैराना से तत्कालीन सांसद दिवंगत हुकुम सिंह ने यहां से हिन्दुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था. कैराना अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को होगी.

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details