दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहरुख के लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूंकने पर विवाद, जानें क्या है परंपरा - शाहरुख खान लता मंगेशकर

अभिनेता शाहरुख खान के स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Shah Rukh Khan Lata Mangeshkar) के अंतिम संस्कार में दुआ कर उनके पार्थिव शरीर पर फूंकने पर विवाद हो गया है. इसे कथित तौर पर 'थूकना' बताकर सोशल मीडिया पर शाहरुख का निशाना बनाया जा रहा है. हम आपको बता रहे हैं कि इस्लाम में दुआ के बाद फूंकने की परंपरा क्या है?

Shah Rukh Khan trolls
अभिनेता शाहरुख खान

By

Published : Feb 7, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:06 PM IST

हैदराबाद : मुंबई के शिवाजी पार्क में रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पहुंचकर अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Lata Mangeshkar) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इस दौरान शाहरुख ने दोनों हाथ उठाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की और फिर लता दीदी के पार्थिक शरीर पर फूंक भी मारी. इसे लेकर अब विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर फूंक को 'थूकना' बताकर शाहरुख खान को ट्रोल किया जा रहा है.

इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही इस पर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर इस संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों के बीच यह जानना बेहद जरूरी है कि इस्लाम में फूंक मारने की परंपरा क्या है.

इस्लामिक तौर-तरीकों के मुताबिक, जब कोई शख्स अपने या किसी दूसरे के लिए दुआ करता है तो वह दोनों हाथ उठाकर अल्लाह से मिन्नतें करता है और अरबी में कुरान की कुछ आयतें पढ़ता है. यह एक तरह से अल्लाह से कुछ मांगना या किसी अन्य के लिए दुआ करना है. इसमें किसी के स्वस्थ होने, किसी के लिए नौकरी, या किसी आत्मा की शांति के लिए दुआ या कुछ अन्य हो सकता है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के मुताबिक, दुआ पढ़कर फूंक मारने को 'दम' करना कहते हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई बीमार होता या किसी को नजर लग जाती है तो उसके ठीक होने के लिए दुआएं पढ़कर दम किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी बीमार के लिए कोई दुआ की गई है तो उस दुआ को पढ़कर फूंक मारी जाती है. कहा जाता है कि दुआ में कुरान की आयत को पढ़ा जाता है, दम करना उसका असर उस इंसान तक पहुंचाने का एक तरीका है. हालांकि, दुआ के लिए असर के लिए 'दम' करना जरूरी नहीं है, लेकिन ऐसा किया जा सकता है.

वैसे तो आपने फिल्मों में भी दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगने के सीन देखे होंगे. इसी तरह लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शाहरुख खान उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके हम में दुआ की. जो लता दीदी के निधन के बाद उनके करोड़ों फैंस कर रहे थे.

जहां तक 'थूकने' के दावा किए जा रहे हैं, तो वीडियो को ध्यान से देखने से ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सोशल मीडिया पर ट्रोल के बीच कई लोग उनके बचाव में भी सामने आए हैं. फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा कि लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में 'थूकने' का झूठा आरोप लगाकर शाहरुख खान पर निशाना साधने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. हमारे देश में ऐसी सांप्रदायिक गंदगी के लिए कोई जगह नहीं है.

वहीं, शाहरुख खान को ट्रोल किए जाने पर संजय राउत ने कहा कि लता दीदी अब एक अमर आत्मा हैं. उनका जन्म धरती पर मां सरस्वती के रूप में हुआ था. उन्हें हमेशा यादों में रहेंगी.

यह भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुईं सुरों की साधिका लता मंगेशकर, भाई ने दी मुखाग्नि, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details