New Parliament: किंग खान ने अपनी आवाज के साथ नए संसद भवन का वीडियो किया ट्वीट, PM ने कहा- कितना सुंदर - पीएम ने शाहरुख खान के वीडियों को किया रीट्वीट
पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 26 मई को ट्विटर पर नए संसद का वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने लोगों इस वीडियो को अपनी आवाज देने की अपील की थी. पीएम मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई अभिनेताओं और राजनेताओं ने अपनी आवाज के साथ वीडियो साझा किया है.
नए संसद भवन का उद्धाटन
By
Published : May 28, 2023, 9:29 AM IST
|
Updated : May 28, 2023, 12:30 PM IST
शाहरुख खान ने नए संसद भवन का वीडियो किया ट्वीट.
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. पीएम ने विधि-विधान के साथ नई संसद में सेंगोल की स्थापना कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को सम्मानित किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने नए संसद भवन का एक वीडियो साझा किया और इसकी प्रशंसा की है.
नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें नए भवन के दृश्य शामिल है. इस वीडियो में शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने नए संसद भवन के बारे में बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहरुख खान के ट्वीट को रीट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर नई संसद का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वो इसे अपनी आवाज दें और सोशल मीडिया पर हैशटैग #MyParliamentMyPride से पोस्ट करें. इसके बाद कई अभिनेताओं और राजनेताओं ने इस वीडियो को अपनी आवाज दी है और फिर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो को अपनी आवाज दी है. उन्होंने उस वीडियो को भी भी रीट्वीट किया है. अक्षय कुमार ने नए संसद भवन को भारत की विकास गाथा का प्रतीक बताया है. पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के ट्वीट को भी रीट्वीट किया है. पीएम ने अक्षय कुमार से सहमति जताते हुए कहा कि है कि यह भवन देश की समृद्ध विरासत को दर्शाता है.
अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपनी आवाज के साथ वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा है कि यह भवन सिर्फ एक भवन नहीं, यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का. यह प्रतीक है देशवासियो के आशाओं का, यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का. अनुपम खेर ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर हैं. पीएम मोदी ने अनुपम खेर के वीडियो को रीट्वीट किया है. गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपनी आवाज के साथ नई संसद का वीडियो साझा किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत कई आम लोगों की आवाज वाले वीडियो भी शेयर किए हैं.