दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रूज ड्रग्स केस : जेल में बंद आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख - Shah Rukh Khan

क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद बेटे आर्यन से मिलने अभिनेता शाहरुख खान आर्थर रोड जेल पहुंचे.

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

By

Published : Oct 21, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 3:18 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को अपने बेटे आर्यन खान से मुंबई की आर्थर रोड जेल में मुलाकात की.

मुंबई के तट पर क्रूज़ नौका से जब्त किए गए मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद है.

एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता मुंबई सेंट्रल स्थित जेल सुबह करीब नौ बजे पहुंचे और नौ बजकर 35 मिनट पर वहां से रवाना हुए. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने आर्यन से करीब 10 मिनट मुलाकात की.

शाहरुख के वहां पहुंचने पर कई मीडियाकर्मी और स्थानीय लोग जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे. जेल परिसर के बाहर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई थी.

आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख खान

कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर जेल में अभी तक कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई है.

पढ़ें :-क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान की हुई थी एक्ट्रेस से व्हाट्सएप चैट, जानें क्यों नहीं मिली जमानत

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट से एक क्रूज़ नौका से मादक पदार्थ जब्त करने के मामले आर्यन (23) और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित तौर पर शामिल प्रतीत होते हैं. अदालत ने कहा था कि व्हाट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे.

आर्यन खान ने अब निचली अदालत के आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details