दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर शाह ने समीक्षा की - गृह मंत्री अमित शाह

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की.

शाह ने समीक्षा की
शाह ने समीक्षा की

By

Published : Feb 22, 2021, 9:01 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए सोमवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, गृह सचिव अजय भल्ला और दोनों मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी शामिल थे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की खासकर उन राज्यों की जहां हाल के समय में मामलों में बढ़ोतरी देखी गई.

पढ़ें- भारत बायोटेक ने जीता जीनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड

अधिकारी ने बताया कि बैठक में जारी टीकाकरण प्रक्रिया और वायरस के और प्रसार पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई.

इन राज्यों में बढ़े मामले

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी की खबरें सामने आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details